Raebareli News : डीएम ने देखे रैन बसेरे, अलाव के साथ अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा...

UPT | रैन बसेरे में उपस्थित लोगों से फीडबैक लेतीं डीएम।

Dec 19, 2024 10:14

रायबरेली की डीएम हर्षिता माथुर ने बुधवार की देर रात शीतलहर से गरीबों को बचाने के लिए जिले में बनाये गए अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं का...

Raebareli News : रायबरेली की डीएम हर्षिता माथुर ने बुधवार की देर रात शीतलहर से गरीबों को बचाने के लिए जिले में बनाये गए अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। 

सुविधाओं का जायजा लिया 
जिलाधिकारी ने सुपर मार्केट एवं जिला अस्पताल में बने रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम आदि की जानकारी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरों के संचालकों को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी के साथ इस मौके पर एडीएम एफ आर अमिता सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, नगर पालिका ईओ सवर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ध्यान रहे, किसी को दिक्कत न हो 
डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि आज एडीएम एफआर, सदर उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने अलाव के जितने भी पॉइंट हैं, उनका निरीक्षण किया। रैन बसेरे की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। इसके लिए निरंतर निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति को ठंड में कोई दिक्कत ना हो और वह बाहर न सोए। रैन बसेरे में जहां भी जांच की गई वहां पर व्यवस्था ठीक पाई गई है।

Also Read