Raebareli News : 6 लोगों ने मिलकर की थी बुजुर्ग चौकीदार की हत्या, गिरफ्तार अभियुक्त भेजे गए जेल

UPT | हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

Jul 25, 2024 02:15

थाना शिवगढ़ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी पर एक बुजुर्ग की हाथ पैर बांधकर हुई हत्या के मामले में आज पुलिस ने खुलासा किया…

Raebareli News : थाना शिवगढ़ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी पर एक बुजुर्ग की हाथ पैर बांधकर हुई हत्या के मामले में आज पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के मामले में 6 अभियुक्तों को शिवगढ़ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मालूम हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दौलत खेड़ा गांव में  55 साल के बुजुर्ग चौकीदार शिव कुमार की निर्माणधीन पानी की टंकी में लाश मिली थी। 

गांव दौलतखेड़ा में बुजुर्ग चौकीदार शिव कुमार का पानी की टंकी में मिला था शव 
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने आज बताया कि 22 जुलाई को थाना शिवगढ़ के गांव दौलतखेड़ा में  बुजुर्ग चौकीदार शिव कुमार का पानी की टंकी पर शव मिला था। इस सम्बंध में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस में आयुष कुमार, महेश प्रसाद, विशाल कुमार, हरगोविंद, विपिन कुमार निवासी लखनऊ और शुभम साहू निवासी बाराबंकी को आला कत्ल व जनरेटर, इनवर्टर व बैटरी को बरामद किया है।

अभियुक्तों ने बताया वो चोरी करने गए थे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में  बताया कि यह घटनास्थल पर इनवर्टर व बैटरी चुराने गए थे। जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो उन्होंने जमीन पर पड़ी रस्सी से उसे पहले बांध दिया। उसके बाद उसका कत्ल किया और सब सामान लेकर चले गए। इन 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूरी पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा
इसमें सर्विलांस टीम का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूरी टीम को शिवगढ़ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को 25 हजार का इनाम भी दिया जा रहा है। इस मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। इसमें एक अभियुक्त का अपराधिक  अपराध भी है वह पहले भी लखनऊ में जेल जा चुका है। इस मामले में मृतक के भाई ने जो पारिवारिक झगड़े के तहत आरोप लगाया था उसमें उनकी कोई भूमिका निकलकर नहीं आई है।

Also Read