Raebareli News : न्याय के लिए पदयात्रा पर पीड़ित, लखनऊ में सीएम को बताएंगे अफसरों की करतूत...

UPT | हाथ में बैनर लेकर निकले इंद्रेश कुमार।

Dec 19, 2024 11:41

समाधान दिवस पर बार बार चक्कर लगाने वाले एक शख्स को जब न्याय नहीं मिला तो वह सीएम योगी से मिलने पैदल ही घर से निकल पड़ा। मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार नगर का है। पीड़ित के इस कदम से हर प्रशासन में हड़कंप...

Raebareli News : समाधान दिवस पर बार बार चक्कर लगाने वाले एक शख्स को जब न्याय नहीं मिला तो वह सीएम योगी से मिलने पैदल ही घर से निकल पड़ा। मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार नगर का है। पीड़ित के इस कदम से हर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 

ये है पूरा मामला 
नगर पंचायत के रहने वाले इंद्रेश कुमार बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पदयात्रा पर निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि नगर की सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर भूमाफिया का कब्जा है। अधिकारी कोई सुनने को तैयार नहीं है। तालाब की जमीन और कब्रिस्तान, ऊसर, बंजर जैसी सरकारी जमीन अब असुरक्षित हो गई है। यहां तैनात उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने भूमाफिया से सांठगांठ कर ली है और शिकायत करने के नाम पर आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

पीड़ितों को ही उजाड़ा 
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले सार्वजनिक भूमि के लिये धरने पर भी बैठा था। जिस पर अधिकारियों द्वारा कहा गया कि अवैध कब्जे धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, खानापूर्ति के लिये तहसीलदार ने नहर किनारे बसने वालों का ही आशियाना उजाड़ दिया। जिसके बाद से वह सभी उसके दुश्मन बन गए। इंद्रेश ने कहा कि तालाब की जमीन गाटा संख्या 4040,4036,4043 कब्रिस्तान की गाटा संख्या  3702 है। जो बस स्टॉप पर है, उस जमीन पर भी अवैध निर्माण शुरू है। उसका कहना है कि वह सीएम से मिलने के लिये पैदल ही निकला है। अब वह इसके बारे में उन्हें ही अवगत कराएगा।

Also Read