बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : अवर अभियंता सिविल के 2847 पदों के लिए निकली भर्ती, जानिये क्या है योग्यता

UPT | अधीनस्थ सेवा चयन आयोग।

Mar 07, 2024 23:34

अवर अभियंता सिविल के 2847 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सात मई से सात जून तक होंगे। जबकि शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 14 जून तक होंगे। इस भर्ती के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी-2023 में शामिल हुए थे।

Lucknow News : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों में अवर अभियंता सिविल/ सहायक विकास अधिकारी के 2847 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया। अभी तक मात्र सवा महीने में 10235 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी हो चुके हैं।

7 मई से 7 जून तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
अवर अभियंता सिविल के 2847 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सात मई से सात जून तक होंगे। जबकि शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 14 जून तक होंगे। इस भर्ती के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी-2023 में शामिल हुए थे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर से भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

25 रुपये लगेगा शुल्क
इस संबंध में आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को अलग से शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी जिस भी आरक्षण व आयु में छूट के लिए आवेदन कर रहे हैं, समय से उसका ओरिजनल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। क्योंकि इसे आयोग में उपस्थित होने पर दिखाना होगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी पूरी तरह से भरे व आवेदन सब्मिट वाले आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकालकर सुरक्षित रख लें। वहीं आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि आयोग ने 29 जनवरी को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 का परिणाम जारी किया गया। इसके बाद से अब तक विभिन्न विभागों में 10235 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। 
 

Also Read