UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने इन शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

UPT | भारी बारिश

Jul 27, 2024 09:52

उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम बहुत ही असामान्य है। कुछ जगहों पर बहुत अधिक बारिश हो रही है, जबकि दूसरी जगहों पर सूखा छाया हुआ है। एक ही दिन में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम बहुत ही असामान्य है। कुछ जगहों पर बहुत अधिक बारिश हो रही है, जबकि दूसरी जगहों पर सूखा छाया हुआ है। एक ही दिन में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं—धूप, बारिश, और फिर धूप। यहां तक कि एक ही शहर में कहीं धूप निकल रही है और कहीं बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 20 से अधिक शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह मौसमी स्थिति आगे भी इसी तरह बनी रह सकती है। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि ज्यादातर जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है। पूरे प्रदेश में अब तक बारिश सामान्य से लगभग 8 प्रतिशत कम हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो सामान्य से करीब 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

कम बारिश के आसार वाले जिले
पूर्वी उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में से 27 जिलों में बारिश काफी कम हुई है। कानपुर नगर में भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अमेठी में स्थिति और भी खराब है, जहां सामान्य बारिश से 75 प्रतिशत कम पानी बरसा है। पूर्वी यूपी के जिन जिलों में बारिश कम हुई है, उनमें शामिल हैं: आजमगढ़, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, कुशी नगर, लखनऊ, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, श्रावस्ती, सोनभद्र, उन्नाव, वाराणसी, और सुल्तानपुर।

ये भी पढ़ें : काम की खबर : अब भारत में लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें क्या होगी प्रक्रिया...

इन जिलों में होगी भारी बारिश का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदासनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की शुरू हुई तैयारी : नौ अगस्त को लखनऊ में होगा सेमिनार

मौसम विज्ञानी का कहना
मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस बार बारिश का पैटर्न बदल गया है। पूरे प्रदेश में 25 जुलाई तक 304.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक केवल 279.8 मिमी बारिश हुई है। मानसून का प्रभाव कम होने के कारण जुलाई की स्थिति कमजोर रही है। विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ी है, जिससे वहां पर अधिक नुकसान हुआ है।

Also Read