Breaking News : मिर्जापुर में 2347 करोड़ की लागत से बने नेशनल हाइवे में दरार, निर्माण में खेल का आरोप

UPT | हाइवे में दरार से हादसे की आशंका।

Jul 06, 2024 13:31

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां दो साल पहले पूरी हुई हाइवे में दरार पड़ गई है। इसके निर्माण में बड़े खेल का आरोप लग रहा है। इसके निर्माण का ठेका DBL कम्पनी को मिला था। आरोप है...

Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां दो साल पहले पूरी हुई हाइवे में दरार पड़ गई है। इसके निर्माण में बड़े खेल का आरोप लग रहा है। इसके निर्माण का ठेका DBL कम्पनी को मिला था। आरोप है कि घटिया निर्माण के कारण सड़क में दरार पड़ी है। इतना ही नहीं, फ्लाईओवर में भी दरार देखने को मिल रही है। 

दो वर्ष पहले बना था हाइवे
आशंका जताई जा रही है कि भारी खेल कर बनाई गई सड़क में दरार आने से हाइवे पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दो वर्ष पहले 125 मिलोमीटर लंबे हाइवे के निर्माण पर 2347 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इस हाइवे पर वाराणसी के टेंगरा मोड़ से मध्य प्रदेश बॉर्डर तक बनी हाइवे में पड़ी दरार पड़ी है।

Also Read