CBSE Result : इशिता ने 12वीं में 98 प्रतिशत अंक पाकर किया जिला टॉप, परिवार में खुशी का माहौल

UPT | छात्रा इशिता 

May 13, 2024 22:41

सोमवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित हुआ। मिर्जापुर में सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं कक्षा में छात्रा इशिता ने...

Mirzapur News (Santosh Gupta) : सोमवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित हुआ। मिर्जापुर में सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं कक्षा में छात्रा इशिता ने 98 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। छात्रा की इस सफलता से जहां स्कूल प्रबंधक बेहद खुश है वहीं परिनज भी मिठाई बांटकर खुशी मना रहे है।

स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल
सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए छात्र-छात्राए इंतजार कर रहे थे। मिर्जापुर के डेफो डील्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब की छात्रा इशिता ने सीबीएसई बोर्ड में  12 वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया है। ऐसे में इशिता ने अपने जिले और स्कूल के साथ साथ अपने परिवार का भी मान बढ़ाया है। इशिता के पिता ऋषि शुक्ल पेशे से व्यवसाई और समाजसेवी है और उनकी माता का नाम ममता शुक्ल है। अपनी कामयाबी के लिए इशिता ने अपने अध्यापकों और माता पिता को श्रेय दिया है।

Also Read