मिर्जापुर से बड़ी खबर : पुलिस अधीक्षक ने 9 थाना प्रभारी और 16 उप निरीक्षकों का किया तबादला

UPT | पुलिस अधीक्षक अभिनंदन

Jun 23, 2024 00:49

लोकसभा चुनाव के बाद जिले में कानून व्यवस्था को ओर मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए 25 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं...

Mirzapur News : लोकसभा चुनाव के बाद जिले में कानून व्यवस्था को ओर मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए 25 पुलिसकर्मियों के तबादले किए है। एसपी ने जिले के 9 थाना प्रभारी सहित 16 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले हैं।

किसका कहां हुआ तबादला
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से देर रात स्थानांतरण सूची जारी की गई। जिसमें चन्द्र प्रकाश पांडेय को विन्धयाचल कोतवाली, अजित कुमार सिंह को कटरा कोतवाल, अजय सेठ को कटरा से प्रभारी कोतवाली देहात, देहात कोतवाल राणा प्रताप यादव को इस बार थाना नही दिया गया। त्रिवेणी लाल सेन को कछवा थाने का प्रभार, अमित मिश्रा को कोतवाली चुनार, दरोगा अमित कुमार थानाध्यक्ष राजगढ़, संजय सिंह को लालगंज का प्रभारी, वीरेंद्र सिंह को थाना हलिया, राजीव सिंह को एसओजी का बनाया प्रभारी बनाया गया है।

Also Read