Sonbhadra News : क्रशर प्लांट की गिट्टी पाटने से कौआ नाले का अस्तित्व खतरे में, लोगों ने जताई नाराजगी

फ़ाइल फोटो | कौआ नाले में क्रशर प्लांट की गिट्टी पाटने का विरोध करते ग्रामीण।

May 15, 2024 17:34

डाला नगर पंचायत डाला व बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के मध्य कोठा टोला से रेक्सहंवा, लक्ष्मणनगर होते हुए नदी तक जाने वाला कौआ नाले में क्रशर प्लांट की हाफ इंची गिट्टी पाटने से उसका...

Sonbhadra News : डाला नगर पंचायत डाला व बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के मध्य कोठा टोला से रेक्सहंवा, लक्ष्मणनगर होते हुए नदी तक जाने वाला कौआ नाले में क्रशर प्लांट की हाफ इंची गिट्टी पाटने से उसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। इस बाबत नाराजगी जताते हुए स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से नाले से अवैध गिट्टी हटाने की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला
लक्ष्मणनगर यादव बस्ती निवासी अंबिका यादव, जितेंद्र कुमार, राजेश, राजकुमार गोंड ने बताया कि यह नाला सैकड़ों वर्षों से आबाद है। बरसात का दिन हो या ठंडी, गर्मी का। पशु, पक्षियों से लेकर आसपास के गांवों के खेतों की सिंचाई के लिए काफी उपयोगी था। लेकिन, इस समय क्रशर संचालकों द्वारा नाले में बीस फीट हाफ इंची गिट्टी पाट देने से इसकी भौगोलिक स्थिति बदल गई है। अब यह नाला सिकुड़ कर छोटे नाले में तब्दील हो गया है। बरसात में नाले का पानी खेतों को काटकर पूरब दिशा में फैलेगा, जिससे फसलों को भी नुकसान होगा। इस बस्ती का यही मुख्य नाला है, जिससे जलस्तर भी बना रहता था, लेकिन कुछ वर्षों से नाले की जमीन पर इतनी तेजी से गिट्टी भस्सी पाटना शुरू हुआ कि इसकी सूरत ही बदल गई। यदि नाले को पाटने से नहीं रोका गया तो आने वाले कुछ वर्षों में इसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। 

Also Read