Bijnor News : बिजनौर में मुस्लिम के भेष में दो हिंदू युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, बच्चा चोर समझकर पुलिस को सौंपा

UPT | पकड़े गए दोनों युवक।

Oct 21, 2024 23:59

बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के इनामपुरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां दो हिंदू युवक मुस्लिम भेष में भीख...

Bijnor News : बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के इनामपुरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां दो हिंदू युवक मुस्लिम भेष में भीख मांगते पकड़े गए। ग्रामीणों को जब दोनों पर शक हुआ तो दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया।



दरअसल यह पूरा मामला मंडावर थाना क्षेत्र के इनामपुरा गांव का है। जब दो हिंदू युवक मुस्लिम वेश- भूषा में गांव भीख मांग रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने जब उन से बात की तो दोनों युवकों के बोली और व्यवहार पर उन्हें शंका हई। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान जब दोनों युवकों से कलाम सुनने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों का शक और गहरा हो गया। इसके बाद जब ग्रामीणों ने उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से रोहित और भोलू नाम आधार कार्ड मिले। जिन पर उनका पता कोटनाथ जिला लखीमपुर-खीरी मिला।

ये भी पढ़ें : सरसावा एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन : उड़ानें शुरू होने में लगेगा समय, कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझकर पुलिस को सौंपा दिया। घटना के संबंध ग्राम प्रधान इनामपुरा जुनैद ने बताया कि दोनों पूछताछ करने पर पता चला कि उनके साथ 10-12 सहयोगी है। जो अलग-अलग जगहों पर जाकर उन्हीं की तरह भेष धारण कर भीख मांगते हैं।

ये भी पढ़ें : दारुल उलूम : कुछ शर्तों के साथ महिलाओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटाया, फोटो शूट पर अभी भी रोक, बनवाना होगा विशेष पास

भेष बदलकर भीख मांगा करते हैं...
मंडावर थाना के प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट जानकारी देते हुए बताया कि पुुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह अपने परिवार के साथ किरतपुर के पास झुग्गी डालकर रहते हैं। और यह लोग अलग-अलग बस्तियों में उनकी तरह भेष बदलकर भीख मांगते है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और युवकों के परिवार से पुछताछ कर रही है। 

Also Read