Moradabad News : डीआईजी का फोटो लगाकर साइबर ठगों ने बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, रिपोर्ट दर्ज

सोशल मीडिया | सोशल मीडिया सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश सिंह

Sep 22, 2024 20:37

मुरादाबाद में डीआईजी मुनि राज का फोटो लगाकर साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनकर लोगो से किया ठगी का प्रयास...

Moradabad News : मुरादाबाद में साइबर ठगों ने डीआईजी मुनिराज-जी के फोटो का इस्तेमाल करके उनकी फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर ली। मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईजी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है। डीआईजी के सोशल मीडिया सेल प्रभारी की ओर से इस मामले में मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।



फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया
डीआईजी के सोशल मीडिया सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि किसी व्यक्ति ने आपराधिक कृत्य करने की मंशा से डीआईजी मुनिराज-जी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। बता दें कि इससे पहले डीआईजी रेंज के नाम से कुछ लोगों ने एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था।

मामला खुलने के बाद इस व्हाट्सएप ग्रुप को बंद कर दिया गया था। अब डीआईजी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है।

Also Read