Rampur News : माल्टा की आजादी के जश्न में शामिल हुए नवेद मियां, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

UPT | माल्टा की आजादी के जश्न में शामिल हुए नवेद मियां

Sep 21, 2024 18:24

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और नवाबजादी समन अली खान ने मुंबई स्थित उच्चायोग में आयोजित माल्टा की स्वतंत्रता के जश्न में...

Rampur News : पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और नवाबजादी समन अली खान ने मुंबई स्थित उच्चायोग में आयोजित माल्टा की स्वतंत्रता के जश्न में शिरकत की। माल्टा को 21 सितंबर 1964 को आजादी हासिल हुई थी। 1965 से ही भारत और माल्टा के बीच अच्छे रिश्ते हैं। 



कार्यक्रम में माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी, डॉ. ओल्गा गौसी और मानद महावाणिज्यदूत चंद्रा रुइया ने दोनों का स्वागत किया। पूर्व मंत्री और संसद सदस्य डॉ. आरोन फर्राग्या से भी नवेद मियां की मुलाकात हुई। माल्टा के राष्ट्रीय दिवस समारोह में आयरलैंड, वियतनाम, तुर्किए, चिली, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, चीन और जॉर्जिया के काउंसिल जनरल भी शामिल रहे।

2007 में खोला गया था माल्टा का उच्चायोग
नवेद मियां ने बताया कि भारत में माल्टा का उच्चायोग 2007 में खोला गया था। इसके कार्यालयों का उद्घाटन 7 जनवरी 2010 को पूर्व उप प्रधान मंत्री व माल्टा के विदेश मंत्री टोनियो बोर्ग और भारत की पूर्व विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर द्वारा किया गया था।  उच्चायोग ने माल्टा और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए वर्षों से प्रयास किया है। उच्चायोग राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने में जुटा है। जनवरी 2019 में माल्टा के तत्कालीन प्रधान मंत्री जोसेफ मस्कट ने भारत का दौरा किया, जहां उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक बैठक की, जिससे माल्टा में आईटी और फार्मास्युटिकल क्षेत्रों में भारतीय निवेश को बढ़ावा मिला। नवेद मियां ने कार्यक्रम में स्वागत व सम्मान के लिए उच्चायुक्त रूबेन गौसी, डॉ. ओल्गा गौसी और मानद महावाणिज्यदूत चंद्रा रुइया का आभार व्यक्त किया है।

Also Read