नीट पेपर लीक मामला : दिल्ली से बिहार पहुंची सीबीआई टीम, ग्रामीणों ने बोला हमला, सूचना पर पहुंची पुलिस

UPT | नीट पेपर लीक मामला

Jun 23, 2024 20:46

बिहार के नवादा जिले में नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच करने आई थी। टीम के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनको पीटना शुरू कर दिया। राजौली पुलिस ने पहुंचकर अधिकारियों को बचाया...

Short Highlights
  • दिल्ली से बिहार CBI टीम पर बोला हमला
  • ग्रामीणों ने नकली पुलिस समझकर पीटा
  • स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर बचाए अधिकारी
New Delhi : बिहार के नवादा जिले में नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच करने आई थी। टीम के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनको पीटना शुरू कर दिया। राजौली पुलिस ने पहुंचकर अधिकारियों को बचाया। रजौली थाना के कसियाडीह गांव वालों ने सीबीआई को नकली बताते हुए हमला बोल दिया। मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार पहुंची पुलिस
नीट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच में रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम दिल्ली से बिहार के नवादा जिले पहुंची। सीबीआई रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में जांच करने गई थी। जांच टीम एक संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल फोन के स्थान के आधार पर गांव पहुंची थी। हालांकि, वहां पहुंचने पर स्थिति अप्रत्याशित रूप से बिगड़ गई। स्थानीय निवासियों ने जांच दल को नकली पुलिस समझ लिया और उन पर हमला कर दिया।



गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान
ग्रामीणों ने न केवल अधिकारियों के साथ मारपीट की बल्कि गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि सीबीआई की इस चार सदस्यीय टीम के साथ एक स्थानीय महिला पुलिस कांस्टेबल भी थी। सीबीआई टीम के ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई।

4 लोगों को किया गिरफ्तार
नवादा के पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के अनुसार, सीबीआई अधिकारी रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में पहुंचे थे। वहां, गांववालों ने उन्हें नकली पुलिस समझ लिया और उन पर हमला कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रजौली पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को बचाया। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। जांच के दौरान, सीबीआई टीम ने दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

Also Read