यूपी@7 : पीएम के पंडाल का निरीक्षण के दौरान सीएम हुए नाराज, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Dec 12, 2024 19:00

पीएम मोदी की जनसभा के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल को देखने के दौरान सीएम योगी नाराज हो गए। उन्होंने पंडाल को पूरी तरह पर्दे से ढके जाने पर एतराज जताया, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

पंडाल की व्यवस्थाओं पर सीएम योगी नाराज
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को दौरा प्रस्तावित है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस संदर्भ में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पीएम मोदी की जनसभा के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल को देखने के दौरान सीएम योगी नाराज हो गए। उन्होंने पंडाल को पूरी तरह पर्दे से ढके जाने पर एतराज जताते हुए कहा कि इस तरह में वेंटिलेशन की समस्या हो सकती थी। सीएम ने अधिकारियों से पूछा, "अगर अंदर भीड़ बढ़ेगी तो लोगों को घुटन नहीं होगी क्या?"
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने विधानसभा के बाहर धरना देने की दी चेतावनी
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने गोहत्या का मुद्दा उठाया। प्रदेश में लगातार हो रही गोहत्या पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कंप्यूटर बाबा ने गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी मांगों को अगर अनसुना किया गया, तो वह विधानसभा सत्र में सैकड़ों की संख्या में संतों को लेकर विधानसभा के बाहर धरना देंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस जारी
समाजवादी पार्टी के सांसद  जियाउर्रहमान बर्क को उनके बगैर नक्‍शा पास किए मकान के निर्माण कार्य  के लिए प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस एसडीएम (SDM) की तरफ से जारी किया गया है और सांसद से गुरुवार तक जवाब देने को कहा गया है। प्रशासन ने यह चेतावनी दी है कि यदि सांसद द्वारा किया जा रहा यह निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो इसके खिलाफ कड़ी  कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

देवबंद में एनआईए की छापेमारी
सहारनपुर के देवबंद के दारुल उलूम क्षेत्र में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के तहत दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, ये दोनों संदिग्ध म्यांमार (बर्मा) के नागरिक बताए जा रहे हैं। इन पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक जताया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस 18 दिसंबर को विधानभवन का करेगी घेराव
संभल हिंसा और बिजली निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान 18 दिसंबर को विधानभवन का घेराव करेगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूपी में तबाही और हाहाकार मचा हुआ है। कहीं पर दंगे तो कहीं फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है। सूबे में अपराधों की बाढ़ आ गई है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता और कांग्रेस ने सभी नेता सड़क उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट में वर्शिप एक्ट पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में 'प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991' के कुछ प्रावधानों की वैधता को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं की सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि इस मामले पर तब तक सुनवाई नहीं होगी, जब तक केंद्र सरकार अपना जवाब दाखिल नहीं कर देती। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने अब तक अपना जवाब पेश नहीं किया है, लेकिन सॉलिसिटर जनरल ने आश्वासन दिया कि जवाब जल्द ही दाखिल किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि अगली सुनवाई तक इस मामले से संबंधित कोई नई याचिका दायर नहीं की जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अतुल की मौत के बाद Accenture ने लॉक किया अपना X अकाउंट
जौनपुर में रहने वाले 34 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की आत्महत्या ने समाज, न्याय व्यवस्था और कार्यस्थल की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले के बाद Accenture ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X को लॉक कर दिया है। अकाउंट लॉक होते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। साथ बीजेपी के वकील ने इस मामले को लेकर सवाल किए है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

हाथरस रेप केस में पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस का दौरा किया। यहां पहुंचकर उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान हाथरस के बूलगढी गांव में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। राहुल गांधी पीड़ित परिवार से करीब एक घंटे तक बातचीत करते रहे और इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को भी बुलाया था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read