फतेहपुर न्यूज़ : ARTO प्रशासन की कार्रवाई से चालकों में हड़कंप, 80 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त

UPT | फतेहपुर एआरटीओ

Feb 21, 2024 12:07

यातायात नियम तोड़ने पर एआरटीओ (ARTO) प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 80 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए हैं। इसमें बाहरी प्रांत से आने वाले चालकों की संख्या अधिक है।

Short Highlights
  • 80 ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल
  • DL सस्पेंशन का है प्रावधान : एआरटीओ प्रशासन
Fatehpur News : यातायात नियम तोड़ने पर एआरटीओ (ARTO) प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 80 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए हैं। इसमें बाहरी प्रांत से आने वाले चालकों की संख्या अधिक है। एआरटीओ प्रशासन ने शराब पीकर वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। एआरटीओ प्रशासन की इस कार्रवाई से चालकों में हड़कंप मच गया।

शराब पीकर चला रहे थे वाहन
यूपी के फतेहपुर जिले में यातायात नियम को तोड़ने पर एआरटीओ (ARTO) प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 80 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। एआरटीओ की कार्रवाई से वाहनों चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा गैर प्रांत के 50 चालक हैं। जिसकी रिपोर्ट संबंधित जिले को भेज दी गई है। जिले के 30 चालक हैं, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। कुछ वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कर रहे थे।

डीएल सस्पेंशन का है प्रावधान 
एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम के मुताबिक, जनपद में या जनपद के बाहर या फिर अन्य राज्यों से आए जो अलग-अलग ऑफेंसेज में मोटर व्हीकल एक्ट या रूल का, जो वायलेसन करते हैं, जैसे रेड लाइट जंपिंग और ओवर स्पीडिंग, मोबाइल फोन का प्रयोग आदि ऑफेंसेज में डीएल सस्पेंशन का प्रावधान है। इस दौरान लगभग 80 डीएल सस्पेंशन कार्यालय में भेजे गए हैं। 

Also Read