महाकुंभ में दिखा बाबा का क्रोध : यूट्यूबर को जड़ दिया चिमटा, जानिए क्या पूछा था सवाल

UPT | यूट्यूबर के सवालों से परेशान होकर चिमटे से पिटाई कर दी।

Jan 13, 2025 14:07

महाकुंभ में एक संत का क्रोध भी देखने को मिला। एक यूट्यूबर ने जब एक संत से सवाल पूछा तो वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने उसे चिमटे से मारकर भगा दिया।

Prayagraj News : महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगनी शुरू हो गई है। भोर होते ही संतों के शंखनाद गूंजने लगे हैं। त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए लाखों लोग जुटने लगे हैं। बेहद अद्भुत और अनोखे संतों का डेरा जमा हुआ है। भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है और इसी बीच एक संत का गुस्सा भी देखने को मिला। दरअसल यूट्यूबर ने एक संत से सवाल पूछा तो वो भड़क गए और उन्होंने चिमटे से उसे मारकर भगा दिया। जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

ये किया था सवाल, बाबा हो गए आगबबूला
मेले में एक असामान्य घटना तब हुई जब एक यूट्यूबर और एक साधु के बीच बहस हो गई। यूट्यूबर ने साधु से उसके संन्यासी जीवन और भजन-कीर्तन के बारे में सवाल पूछे, जिसे साधु ने अनुचित माना। साधु बाबा ने पहले सवाल के जवाब में कहा कि वह बचपन से ही इस राह पर है। हालांकि, जब यूट्यूबर ने भजन और गीतों के बारे में पूछा तो साधु का धैर्य जवाब दे गया। उसने इसे अपने धर्म का अपमान माना और गुस्सा हो गया। इस दौरान उसने अपना चिमटा उठाया और यूट्यूबर की ओर बढ़ा दिया।
  चिमटे से किए वार 
बाबा इतना आगबबूला हो गए कि उन्होंने यूट्यूबर पर चिमटे से कई वार किए, जिससे वह वहां से भाग गया। बाद में साधु ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संतों के बारे में बेकार और गलत बातें बोलने वालों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

महाकुंभ का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर
महाकुंभ 2025 की भव्यता और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाते हुए पौष पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस पावन आयोजन में देश-विदेश से आए साधु-संतों की मौजूदगी ने मेले की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखने लायक है, जिससे महाकुंभ का माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर हो गया है।

Also Read