यूपी आरओ, एआरओ परीक्षा 2023 : लोक सेवा आयोग ने जारी किया एडमिट कार्ड, 40 जिलों में होगी परीक्षा

UPT | उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग

Feb 08, 2024 14:17

उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग ने आरओ, एआरओ-2023 प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए 2024 में एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। भर्ती के लिए 11 फरवरी को परीक्षा होनी है।

Prayagraj News (Sachin Ahlawat) : उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग ने आरओ, एआरओ-2023 प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए 2024 में एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूपी में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए 11 फरवरी को परीक्षा होनी है।

आयोग की आधिकारिक वेसाइट से कर सकतें है डाउनलोड़
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी आरओ, एआरओ एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूपीपीएससी ने  2 फरवरी को यूपी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया था। जिन-जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो सब अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड़ करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तामल करना होगा।

40 जिलों में कराई जाएगी परीक्षा 
यूपी आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार, 11 फरवरी को किया जाना है। यह परीक्षा दो पालियों में 40 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे तक दोपहर 3.30 बजे तक होगी।

411 पदों के लिए होनी है परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों पर भर्ती निकाली है। जबकि यूपी आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1,069,725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि यह परीक्षा को पास करना उम्मीदवारों के लिए काफी कठिन हो सकता है। क्योंकि एक पद के लिए 2,603 उम्मीदवार हैं। जिसकी वजह से अभ्यर्थियों के लिए आपसी स्पर्धा काफी कठिन रहेगी।
 

Also Read