गाजीपुर के छात्र की करंट से मौत पर सियासत : भाजपा और स्वाति मालीवाल ने कहा- हादसा नहीं हत्या

UPT | छात्र की करंट से मौत पर सियासत

Jul 24, 2024 16:14

सड़क पर करंट लगने से गाजीपुर के नीलेश राय की मौत पर सियासी जंग छिड़ गई है। भाजपा ने इसे  दुर्घटना नहीं हत्या बताया है। आप को घेरते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का भी बयान सामने आया है...

Ghazipur News : सड़क पर करंट लगने से गाजीपुर के नीलेश राय की मौत पर सियासी जंग छिड़ गई है। पुलिस ने बताया कि छात्र की करंट लगने से मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि यह प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है। वहीं छात्र की मौत पर सियासत खेलते हुए भाजपा ने इसे दुर्घटना नहीं हत्या बताया है। आप को घेरते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का भी बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें- IAS बनने का सपना रहा अधूरा : परिजनों के नहीं थम रहे आंसू, आखिरी बार मां से हुई बात, कहा- जल्द घर आऊंगा

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि सोमवार को दोपहर लगभग 2.43 बजे हमें पुलिस थाना रंजीत नगर में सूचना मिली कि पावर जिम, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक बिजली के करंट के कारण लोहे के गेट से चिपक गया है।" पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर देखा कि गेट में करंट लगने के कारण युवक की मौत हो गई थी। मृतक का नाम नीलेश राय (26) बताया गया है, जो पटेल नगर में पीजी में रहता था। पुलिस ने बताया कि सड़क पर पानी भी भरा हुआ था। पुलिस ने रंजीत नगर पुलिस स्टेशन में धारा 106(1), 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और जांच जारी है।

दिल्ली भाजपा का बयान
वहीं इस हादसे पर दिल्ली भाजपा ने भी अपने आधिकारिक हैंडल 'एक्स' पर फोटो पोस्ट कर लिखा, ''ये हादसा नहीं हत्या है। केजरीवाल गैंग, इस यूपीएससी छात्र की सिर्फ इतनी सी गलती थी कि वो तुम्हारे लंदन में पढ़ने आया था, उसे नहीं पता था की यहां सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस से चलने वाली निकम्मी सरकार है! देश की राजधानी में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, यहां आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है! केजरीवाल गैंग पर हत्या का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए!''
स्वाति मालीवाल ने बताई सरकारी सिस्टम की नाकामी
दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को इस घटना का एक फोटो 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, ''दिल्ली के पटेल नगर में एक यूपीएससी छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई। ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है? उस बच्चे के मां-बाप को क्या जवाब मिलेगा? सड़क पर चलने से मौत हो गई, सॉरी? इस घटना में FIR दर्ज होनी चाहिए और सभी जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।''

दिल्ली के पटेल नगर में एक UPSC छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई।

ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। आम नागरिकों की जान की कोई क़ीमत नहीं है ?

उस बच्चे के माँ-बाप को क्या जवाब मिलेगा? सड़क पर चलने से मौत हो गई, sorry?

इस… pic.twitter.com/fN1U2AdPPL

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 23, 2024
आतिशी ने जांच के दिए आदेश
नीलेश राय की करंट लगने से मौत होने के बाद AAP सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि मैंने चीफ सेक्रेटरी को पूरे मामले में जांच की जाने की आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन है। मंत्री ने बताया कि पीड़ित को मुआवजा देने के लिए भी आदेश जारी किया गया है। पहले यह स्पष्ट किया जाएगा कि electrocution क्यों हुआ, और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- करंट लगने से छात्र की मौत : घटना के लिए जिम्मेदार कौन? आतिशी ने दिए जांच के आदेश, यह भी किया एलान

Also Read