शाहगंज पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ : गोली एसएचओ की जैकेट में लगी, एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

UPT | घायल गौ तस्कर को अस्पताल भेजा।

Dec 18, 2024 12:04

जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एसएचओ की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगने से वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने तस्कर के पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की, जबकि उसके एक साथी की तलाश जारी है।

Jaunpur News : शाहगंज थाना पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में एक कुख्यात गौ तस्कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गोली गौ तस्कर के पैर में लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध देशी तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की है। 

पुलिस टीम पर किया हमला
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने इंस्पेक्टर शाहगंज व उनकी पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और भागने लगे। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली इंस्पेक्टर शाहगंज की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर शाहगंज द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जिसे पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

तस्कर से बरामद सामान
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उक्त अपराधी एक शातिर गौ तस्कर है। जिसकी पहचान नौशाद पुत्र यूनुस निवासी बैरकडीह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ वर्तमान पता नटौली थाना शाहगंज जनपद जौनपुर है। घायल  गौ तस्कर नौशाद के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल गौ तस्कर को प्राथमिक उपचार हेतु राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस उसके दूसरे फरार साथी की तलाश में जुट गई है।

Also Read