यूपी@7 : 16 साल पहले ट्रिपल मर्डर से दहला था मेरठ अब मिला इंसाफ, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

16 साल पहले ट्रिपल मर्डर से दहला था मेरठ अब मिला इंसाफ, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Aug 06, 2024 18:31

UP Latest News : 16 साल पुराने गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में न्यायालय ने कल सोमवार को अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने इस ट्रिपल मर्डर मामले में 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख इस समय सेफ हाउस में हैं। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Aug 06, 2024 18:31

16 साल पहले ट्रिपल मर्डर से दहला था मेरठ
16 साल पुराने गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में न्यायालय ने कल सोमवार को अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने इस ट्रिपल मर्डर मामले में 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह हत्याकांड 16 साल पहले एक लव अफेयर के चलते हुआ था। जिसमें सुनील ढाका, पुनीत गिरि और सुधीर उज्जवल की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हसीना शेख
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख इस समय सेफ हाउस में हैं। हिंडन एयरबेस पर सुरक्षा काफी कड़ी है। वहीं भारतीय वायुसेना के विमान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हिंडन एयरबेस पर पूरी तरह से तैयार हैं। गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों ने हिंडन एयरबेस पहुंचकर सुरक्षा के बाहरी कवच का मौका मुआयना किया है। बता दें हिंडन एयरबेस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सेना के हाथ में हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेश में हिंसा पर मायावती ने किया पोस्ट
ग्लादेश में इस समय भड़की हिंसा के कारण हालात खराब हैं। इसी बाच सोमवार को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी बहन के साथ एक सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर भारत में शरण ली। शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना अभी भी भारत में हैं, जबकि उन्हें लाने वाला बांग्लादेशी सैन्य विमान मंगलवार सुबह 9 बजे वापस लौट गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पेपर लीक को लेकर अलर्ट पर बोर्ड
उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से आरक्षी भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित हैं। पिछली बार ये परीक्षा पेपर लीक के कारण स्थगित कर दी गई थी। लेकिन इस बार बोर्ड ने पेपर लीक की घटनाओं से बचने के लिए तैयारी कर ली है। बोर्ड ने लोगों से भी अपील की है कि वह नकल से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें। उम्मीद की जा रही है कि इस बार की परीक्षा नकलविहीन रहेगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई चिंता
पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में सियासी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसने भारत में भी चिंताओं को जन्म दिया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई थी। इस उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंताएँ व्यक्त की जा रही हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा में उठा कुत्तों के काटने का मुद्दा 
नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों कु्त्तों के हमलों में लोगों के घायल होने की घटना हर रोज सामने आती है। अब देश की संसद में भी यह मु्द्दा उठाया गया है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा में लोक महत्व के मु्द्दों पर चर्चा ये दौरान ये मामला उठाया। अतुल गर्ग ने कहा कि मेरे बच्चे बाहर खेल नहीं सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पशु प्रेमियों को भी आड़े हाथों लिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल के वैक्सीन रखने वाले डीप फ्रीजर में बीयर की कैन
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां नवजात बच्चों के लिए रखी जाने वाली वैक्सीन के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी। यह घटना धरपा स्थित सरकारी सीएचसी में हुई, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सीएमओ ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अयोध्या रेप केस में सपा ने बीजेपी पर उठाया सवाल
अयोध्या गैंगरेप को लेकर पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी जारी है। सभी एक दूसरे को घेरने पर तुले हुए हैं। अयोध्या रेप केस अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। गैंगरेप की पीड़िता को लखनऊ के हायर सेंटर पर भेजने में देर पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। सपा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़िता चार दिन तक अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती रही और बीजेपी के नेता फोटो सेशन करवाते रहे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अनुदेशकों का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। यह कदम उनकी नियमितीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन जैसी प्रमुख मांगों पर सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण उठाया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

योगी के मंत्री सोमेंद्र तोमर पर गुंडागर्दी व अवैध कब्जे के आरोप
योगी सरकार के मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर पर गुंडागर्दी और अवैध कब्जा करने के आरोप लगाए गए हैं। बता दें योगी सरकार के मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर पर इस तरह के आरोप कोई पहली बार नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार मंत्री सोमेंद्र तोमर सुर्खियों में रह चुके हैं। अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज मेरठ के भाजपा विधायक तथा प्रदेश सरकार में मंत्री सोमेंद्र तोमर पर गुंडागर्दी कर लोगों की जमीन कब्जा किए जाने के संबंध में लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल एक्स अकाउंट सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है। मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल X अकाउंट अचानक सस्पेंड कर दिया गया है। सुबह लगभग 10 बजे के करीब जब यूजर्स ने मेरठ जोन के एडीजी का ऑफिशियल X हैंडल चैक किया, तो वहां अकाउंट सस्पेंड का मैसेज शो होने लगा। अकाउंट की सभी पोस्ट गायब थी। केवल अकाउंट सस्पेंड का मैसेज शो हो रहा है। बता दें कि वर्तमान में सीनियर आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर मेरठ जोन के एडीजी के रूप में कार्यरत हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

महामंडलेश्वर के शिविर से मुस्लिम युवक गिरफ्तार, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

14 Jan 2025 07:00 PM

प्रयागराज यूपी@7 : महामंडलेश्वर के शिविर से मुस्लिम युवक गिरफ्तार, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

प्रयागराज में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। और पढ़ें