Agra News : मिष्ठान विक्रेता ने फंगस लगी हुई मिठाइयों को बेचा, फंगस को देखकर डॉक्टर्स के उड़े होश, जानें पूरा मामला

UPT | आगरा

Nov 01, 2024 22:19

देशभर में दीपोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ताज नगरी भी इससे अछूती नहीं है, दीपोत्सव हो और मिठाई की बात न हो तो संभव ही नहीं...

Agra News : देशभर में दीपोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ताज नगरी भी इससे अछूती नहीं है, दीपोत्सव हो और मिठाई की बात न हो तो संभव ही नहीं, लेकिन आगरा में प्रशासन की तमाम बंदिशों एवं सतर्कता के बावजूद जिले के तमाम बड़े मिष्ठान विक्रेताओं ने मिठाई में खेल कर ही डाला। कई जगह से खबरें आ रही हैं कि लोगों की मिठाई में फंगस था। ऐसे कई मामले चिकित्सकों के पास भी पहुंचे, डॉक्टर्स भी फंगस की मिठाइयों को देखकर दंग रह गए। उनका कहना था कि आखिर इतनी महंगी मिठाई होने के बावजूद व्यापारी ठगी कैसे कर सकते हैं। यहां पर बात हो रही है थाना कमला नगर क्षेत्र के कमला नगर मार्केट की।   बताया जा रहा है कि फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल प्रशासन ने कमला नगर मार्केट स्थित एक बड़े मिष्ठान की शॉप से 425 किलो मिठाई खरीदी। शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा खरीदी गई इसी डोडा बर्फी में फंगस निकला। यहां डोडा बर्फी चिकित्सकों के पास पहुंची तो इस मिष्ठान को देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। चिकित्सकों की टीम ने तत्काल इस मिठाई के सैंपल भर लिये। 

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद संग्रहालय में बनेगी देश की पहली बौद्ध उपासना गैलरी : 132 दुर्लभ चित्रों को मिलेगा नया घर, तैयारी शुरू
फंगस को देखकर डॉक्टर्स के उड़े होश थाना कमला क्षेत्र के कमला नगर बाजार के शालीमार एनक्लेव शांति मांगलिक अस्पताल समूह द्वारा श्रीमोर मुकुट मिष्ठान भंडार से करीब 425 किलो मिठाई बनाने का आर्डर दिया था। शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा ऑर्डर मिलने के बाद श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार से डोडा बर्फी की सप्लाई की गई। दीपावली पर यह डोडा मिठाई हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सकों के साथ साथ शांति मांगलिक ग्रुप के सभी कर्मचारियों को भी डिस्ट्रीब्यूट की गई। शांति मांगलिक अस्पताल के कर्मचारी एवं चिकित्सकों ने मिठाई को घर ले जाने के बाद जब उसे खोला तो डोडा बर्फी में लगी हुई फंगस को देखकर डॉक्टर्स के होश उड़ गए। यहां किसी एक या दो चिकित्सा एवं कर्मचारियों की मिठाई में फंगस का मामला नहीं था, धीरे-धीरे कर सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने मिठाई में फंगस की शिकायत दर्ज कराई। 

ये भी पढ़ें : Agra News : युवतियों की दबंगई, कॉस्मेटिक शॉप की संचालिका को जमकर पीटा, जानें कारण... 
  मिठाई ना खाने की अपील की वहीं इस मामले में जब शांति मांगलिक हॉस्पिटल के प्रबंधक घमंडी सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि डोडा बर्फी में फंगस होने की शिकायत मिलने के बाद डॉक्टर, कर्मचारियों से संपर्क कर मिठाई ना खाने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से मिठाई वापस ले ली गई है जिससे उस फंगस युक्त मिठाई का सेवन कर कोई बीमार न हो जाए। इसके साथ इसकी शिकायत एफएसडीए में भी दर्ज कराई गई है। 
27 अक्टूबर को मिठाई सप्लाई की गई वहीं अब इस पूरे प्रकरण को श्रीमोर मुकुट मिष्ठान भंडार के संचालक भी सामने आए हैं और उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। मिष्ठान भंडार के संचालक पवन गुप्ता का कहना है कि उन्होंने मांगलिक अस्पताल प्रशासन को 27 अक्टूबर को मिठाई सप्लाई की गई थी, जिसे तीन दिन में मिठाई इस्तेमाल की जानी थी। यही नहीं उन्होंने इस बात को मिठाई के प्रत्येक डिब्बे पर भी लिखा था। मिष्ठान संचालक ने बताया कि मांगलिक अस्पताल द्वारा 31 अक्टूबर को सूचना दी गई कि मिठाई में फंगस है। उन्होंने उस मिठाई को वापस करने के लिए कह दिया गया। यही नहीं अभी तो इसका भुगतान भी नहीं हुआ है। वहीं, इस मामले को लेकर जब उत्तर प्रदेश टाइम्स ने सहायक आयुक्त खाद्य शशांक​ त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बताया कि विभाग के पास शिकायत आई है कि श्रीमोर मुकुट मिष्ठान भंडार द्वारा जो मिठाई के डिब्बे शांति मांगलिक को उपलब्ध कराए गए हैं उनमें फंगस है। फंगस वाली मिठाई के नमूने लिए जाएंगे और इस पूरे मामले की एफएसडीए की टीम जांच भी करेगी।     

Also Read