Agra News : नरसिंहानंद की टिप्पणी पर उबाल, सपा और मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

UPT | नरसिंहानंद की टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सपा और मुस्लिम समाज का प्रदर्शन।

Oct 08, 2024 16:15

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से यूपी में उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, एटा, कन्नौज और लखनऊ के बाद मंगलवार को ताजनगरी में...

Agra News : जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से यूपी में उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, एटा, कन्नौज और लखनऊ के बाद मंगलवार को ताजनगरी में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

NSA/UAPA के तहत कार्रवाई करनी चाहिए
आगरा के एमजी रोड होते हुए समाजवादी कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज के लोग सपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में संजय प्लेस स्थिति स्पीड कलर लैब पहुंचे। जहां आयोजित सभा में सपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए नरसिंहानंद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को NSA/UAPA के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। 

भारत की आजादी में हर समुदाय का योगदान 
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए संजय प्लेस पहुंचे थे। सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश में हर समुदाय के लोगों को एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। रामजीलाल सुमन ने कहा 
यति नरसिंहानंद ने भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय के जज्बातों के साथ खिलवाड़ किया है। सौहार्द्र बिगाड़ने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह आक्रोश और धरना प्रदर्शन मुस्लिम समुदाय का नहीं, बल्कि देश के हर वर्ग का है। देश को आजादी दिलाने में भारत के हर समुदाय के लोगों का योगदान रहा है। जंगे आजादी में हर कौम ने अपना खून बहाया है। वहां पर एक ऐसे व्यक्ति द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजन टिप्पणी करना एक बड़ा अपराध है, क्योंकि इस टिप्पणी से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। 

Also Read