Lok Sabha Elections 2024 : मथुरा में सीएम योगी बोले-आधी आबादी का अपमान करोगे तो राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Apr 04, 2024 17:52

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के पर्चा दाखिल करने के बाद यहां कहा कि कांग्रेस नेता आपा खो बैठे हैं। उनके पास ...

Mathura News : मथुरा में सीएम योगी बोले-यह राधे रानी की भूमि है...अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे। मथुरा में आज हेमा मालिनी ने पर्चा दाखिल किया। इसके बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी को लेकर एक जनसभा को संबोधित किया। रणदीप सुरजेवाल के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेसी आपा खो बैठे हैं। मातृशक्ति के प्रति भी अपमानजनक टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा-'कोई मातृशक्ति का अपमान करे, यह हमारा समाज कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है।'

उधार के प्रत्याशी से चुनाव लड़ रहा गठबंधन
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने काशी, मथुरा एवं वृंदावन के बारे में क्यों नहीं सोचा? गठबंधन उधार के प्रत्याशी से चुनाव लड़ रहा है। उसे खोजने के बावजूद प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे मामले हैं, जो न्यायालय में लंबित हैं। अंततः हमारी जीत होनी है। 

मथुरा पर क्या बोले योगी?
योगी आदित्यनाथ ने मथुरा का जिक्र करते हुए कहा कि 'अयोध्या, मथुरा और काशी में से सबसे पहले चुनाव मथुरा में हो रहा है, तो संदेश यहीं से जाना चाहिए। यहां का संदेश स्पष्ट होना चाहिए पूरे उत्तर प्रदेश के लिए। अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं, काशी का काम भी हो गया है और मथुरा जो इंतजार कर रहा था... मथुरा वृंदावन के विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता लगेगा।'

Also Read