Agra News : होली में आगरा जोन की हर दुकान का हो रहा निरीक्षण, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

UPT | उत्तर प्रदेश टाइम्स को जानकारी देते आबकारी संयुक्त आयुक्त श्याम प्रकाश चौधरी

Mar 24, 2024 17:52

देश में किसी भी बड़े पर्व पर शराब की बिक्री बढ़ जाती है, इसके साथ ही तमाम पर्वों पर अवैध शराब भी खूब खपाई जाती है, अवैध शराब पीने से लोगों की जान पर बन आती है। होली के रंग में अवैध शराब पीने से भंग न पढ़ जाए…

Agra News : देश भर में रंगों के महापर्व पर होली का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है, बृज में तो होली की खुमारी कुछ अधिक ही रहती है। होली के हुड़दंग में लोग जमकर शराब पीते हैं और कभी कभी यह शराब भारी पढ़ जाती है। पिछले कुछ वर्षों में आगरा, अलीगढ, कानपुर, झांसी में अवैध और कच्ची शराब से दर्जनों लोग काल कलवित हो चुके हैं। अवैध और कच्ची शराब बाजार में ना पहुँच सके और अवैध शराब पीने से किसी के शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े के लिए आबकारी विभाग में कमर कसली है। कच्ची और अवैध शराब के साथ-साथ महुआ लोगों तक न पहुंचे इसके लिए आबकारी विभाग लगातार सतर्कता बरतते हुए लगातार निरीक्षण कर रहा है।   अवैध शराब पीने से किसी का परिवार न उजड़े
आबकारी विभाग आगरा परिक्षेत्र के संयुक्त आयुक्त श्याम प्रकाश चौधरी ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि होली जैसे पवित्र रंगोत्सव पर अवैध शराब पीने से किसी का परिवार न उजड़े, किसी भी सरकारी शराब की दुकान से अवैध शराब की बिक्री ना हो सके इसके लिए पूरे ज़ोन में अभियान छेड़ा हुआ है। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि निरीक्षक एवं आबकारी तंत्र लगातार फील्ड में रहकर निगरानी बनाए हुए हैं, किसी भी तरह की कोई चूक न हो जाए इसके लिए आबकारी विभाग के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट कर रखा है।   अवैध एवं कच्ची शराब के सेवन करने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है
आगरा जोन के आबकारी संयुक्त आयुक्त श्याम प्रकाश चौधरी ने बताया कि पहले आगरा-अलीगढ़ परिक्षेत्र में अवैध एवं कच्ची शराब के सेवन करने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, इसकी पुनरावृत्ति किसी भी कीमत पर ना हो सके इसके लिए ज़ोन की सभी सरकारी ठेके की दुकानों की सघन चेकिंग अभियान छेड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब बंदी के दरम्यान कोई बिक्री पाई जाती है तो उन सभी दुकानों पर कठोर कार्रवाई एवं क्षेत्र के अधिकारियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी। आगरा जोन के संयुक्त आयुक्त आबकारी ने बताया कि होली- दिवाली पर बाहरी राज्यों की भी अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है, आगरा राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। हरियाणा और राजस्थान की सीमा से अधिक अवैध शराब की तस्करी बढ़ जाती है इसके लिए चौकियों पर सतर्कता के साथ साथ सीमा से सटे देहात क्षेत्र एवं बॉर्डर पर मुखबिर तंत्र भी अलर्ट मोड पर है। 

Also Read