होली खेलने को लेकर AMU में विवाद : छात्रों ने रोका तो विवाद बढ़ा, पिस्टल और तमंचा लेकर मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा   

UPT | AMU कैंपस में होली खेलने को लेकर मारपीट की घटना

Mar 21, 2024 21:19

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने के विवाद में 10 लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Short Highlights
  • कैंपस में होली खेलने को लेकर हुआ विवाद 
  • दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
  • शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाना चाह रहे थे छात्र 
Aligarh news : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों के होली खेलने को लेकर विवाद हो गया । हिंदू छात्रों ने  जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कालेज के पार्क में होली खेलने के लिए एकत्र हो रहे थे। वहीं, कुछ लोगों ने पहुंच कर विरोध करना शुरु कर दिया , जिससे  मामला बिगड़ गया । इस दौरान विशेष समुदाय के छात्र पिस्टल और तमंचा लेकर मारपीट कर दी। बमुश्किल छात्रों ने भाग कर अपनी जान बचाई।  हिंदू छात्र थाना सिविल लाइन  पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया है । आरोपी दस छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  पूरे घटनाक्रम को लेकर एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने कहा कि विश्वविद्यालय में नई परंपरा को जन्म नहीं लेने देंगे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।  

कैंपस में होली खेलने को लेकर हुआ विवाद 
एमए फाइनल ईयर के छात्र आदित्य प्रताप अपने मित्रों के साथ जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कालेज के पार्क  में होली खेलने के लिये पहुंते थे। इस दौरान मिसवा कैसर,जकीउर्रहमान,जैद शेरवानी, शाहरुख , शोएब, अहमद , अफ्फान, शहवान,फैसल,अरमान आदि छात्र तमंचा व डंडा लहराते हुए पार्क में घुस आये और हिन्दू देवी- देवताओं को गाली देने लगे । जब आदित्य प्रताप ने इसका विरोध किया तो कनपटी पर तमंचा रख मारपीट की । आदित्य का आरोप है कि पिस्टल और तमंचे की बट से प्रहार कर मारा पीटा गया । इस दौरान आदित्य व अन्य लोगों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई । 
 
दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने घटना को लेकर बताया कि एएमयू परिसर में आपस में मनमुटाव के चलते दो पक्षों में झड़प हुई है। स्थानीय पुलिस ने  घटना को संज्ञान में लेते हुए शांति व्यवस्था कायम किया है। पीड़ित पक्ष से तहरीर ले कर मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है ।  दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  जिसमें धारा 147, 148, 149, 153-ए, 386, 323. 504 के तहत मुकदमा थाना सिविल लाइन में लिखा गया है । 

शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाना चाह रहे थे छात्र 
एएमयू के पूर्व छात्र निशिथ शर्मा ने बताया कि एएमयू कैंपस में हिंदू छात्र शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाना चाह रहे थे, दूसरी तरफ रेडिकल ग्रुप के छात्रों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया । पीड़ित छात्र थाना सिविल लाइन पहुंचकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।  निशिथ ने कहा कि हिंदू छात्र एएमयू में होली खेलना चाहते थे, क्या यह करना पाप है । पीड़ित छात्र आदित्य ने बताया कि हम होली खेलने गए थे। वहां लड़ाई झगड़े की घटना हुई है।
 

Also Read