Kasganj News : स्वतंत्रता दिवस पर फ्री वितरण के लिए आए झंडों की हुई बिक्री, मुख्य सेविका पर गिराई गाज

UPT | तिरंगा झंडा

Aug 18, 2024 01:31

कासगंज के आंगनबाडी केंद्रों पर भ्रष्टाचार का बोलबोला है। स्वतंत्रता दिवस पर वितरण के लिए आए निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज देने के नाम पर प्रत्येक परियोजना केंद्र से...

Kasganj News : कासगंज के आंगनबाडी केंद्रों पर भ्रष्टाचार का बोलबोला है। स्वतंत्रता दिवस पर वितरण के लिए आए निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज देने के नाम पर प्रत्येक परियोजना केंद्र से दस- दस हजार रुपए लिए गए, जबकि परियोजना केंद्रों से आंगनबाडियों को 30-30 रुपए लेकर बिक्री की गई। स्वतंत्रता दिवस के नाम पर डीपीओ ने हजारों रुपये का खेला कर लिया। इस बात का खुलासा गंजडुंडवारा परियोजना पर तैनात एक सुपरवाइजर और आंगनबाडी कार्यकत्री के पति की फोन पर हुई वार्तालाप की ओडियों से हुआ है।

सुपरवाइजर और आंगनबाडी कार्यकत्री के पति की ऑडियों वायरल
जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर हर आंगनबाडी केंद्र पर तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी आंगनबाडी बहनों को भी सौपी गई थी, ताकि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के हर केंद्र पर तिरंगा फहराया जा सके, लेकिन बाल विकास विभाग ने इसमें भी खेल कर लिया। वायरल हुई गंजडुंडवारा सुपरवाइजर और आंगनबाडी कार्यकत्री के पति की फोन पर हुई वार्तालाप में साफ कहा गया है जिले पर हर परियोजना से झंडे पर दस हजार मांगे जा रहे हैं। हम 30- 30 रुपए ले रहे हैं। हर कोई आंगनबाडी नहीं दे रही है। साढे तीन सो आंगनबाडी हैं। साढे तीन सो ही झंडे मिले हैं। इस ओडियों के बाद बाल विकास पुष्टाहार विभाग में हडकंप मच गया। 

मुख्य सेविका को कार्यालय में किया अटैच 
डीपीओ से लेकर सुपरवाइजर एक दूसरे को अपनी अपनी सफाई पेश कर रही हैं। विभाग ने राष्ट्रीय ध्वज के नाम पर भी हजारो रुपये का भ्रष्टाचार कर लिया। साथ ही इस वायरल ओडियों के बाद विभाग की जमकर बदनामी हो रही हैं। इतना ही नहीं कासगंज जिले की डीपीओ सुशीला यादव ने कार्रवाई करते हुए एक मुख्य सेविका को अपने कार्यालय में अटैच कर लिया है। 

Also Read