हाथरस में हादसा : चलती ट्रेन से उतरते हुए चपेट में आया युवक, गंभीर हालत के चलते किया रेफर

UPT | ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुआ युवक

Mar 14, 2024 17:41

हाथरस जिले में एक युवक को चलती हुई पैसेंजर ट्रेन से उतरना भारी पड़ गया। जहां वह ट्रेन से नीचे उतरते समय गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने...

Hathras News : हाथरस जिले में एक युवक को चलती हुई पैसेंजर ट्रेन से उतरना भारी पड़ गया। जहां वह ट्रेन से नीचे उतरते समय गिर गया और ट्रेन चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और अस्तपाल भेजा। बताया गया कि युवक को पहले पास में ही अस्पताल भेजा गया था, जहां से उसे हाथरस जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

यह थी पूरी घटना
यह पूरा मामला सासनी क्षेत्र के गोहाना चौकी के पास का है, जहां आज सुबह दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर एक युवक ट्रेन से गिर गया। जिससे वहा बुरी तरह घायल हो गया। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और मौजूद लोगों ने युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। जहां से उससे हाथरस के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि युवक सासनी के गांव रामनगर का रहने वाला रमेश चंद्र पुत्र झुन्नी लाल है। जो दिल्ली से पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर घर आ रहा था। वह गुहाना चौकी के निकट चलती ट्रेन से उतरते समय गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

जिला अस्पताल से अलीगढ़ किया गया रेफर
इस घटना की जानकारी लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी गई। जहां सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में घायल युवक को उपचार के लिए सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि जिला अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार नहीं दिखा तो उसको तत्काल अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया। वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है, साथ ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

Also Read