Hathras News : पत्नी ने पांचवीं बेटी को जन्म दिया, पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला...

UPT | मृतक का फाइल फोटो।

Jul 22, 2024 10:50

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बेटी अपने पिता की मौत का कारण बन गई। बेटी के पैदा होने से परेशान एक पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके पहले ही चार बेटियां थीं। अब पांचवीं भी बेटी...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बेटी अपने पिता की मौत का कारण बन गई। बेटी के पैदा होने से परेशान एक पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके पहले ही चार बेटियां थीं। अब पांचवीं भी बेटी हो गई। इससे वह बहुत दुखी था और इसी वजह से उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। 

ये है पूरा मामला
मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बहेटा का है, जहां गांव निवासी विनीत मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था। उसके पास चार बेटियां पहले से थीं। पांचवीं बेटी 12 जुलाई को पैदा हुई। पांचवीं बेटी के पैदा होने से वह थोड़ा दुखी चल रहा था। उसे उम्मीद थी कि इस बार बेटा होगा। लेकिन, इस बार भी उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। वह अपने घर से बिना बताए चला गया और रविवार की शाम उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। रेलवे ट्रैक पर शव के पड़ा होने की सूचना इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विनीत के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

अवसाद में था विनीत
इस घटना को लेकर मृतक के भाई पोप सिंह की मानें तो पांचवीं बेटी होने पर विनीत काफी दुखी था। इसी वजह से उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पांचवीं बेटी के होने से वह अवसाद में चल रहा था। आज जब परिवार के लोगों को यह सूचना मिली कि उसका शव बहेटा के पास रेलवे ट्रैक पर मिला, तो वह लोग वहां पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। 

Also Read