Hathras News : रोडवेज बसों की भीषण भिड़ंत में 11 यात्री घायल, जाने कैसे हुआ हादसा...

UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त रोडवेज की बस।

Jul 22, 2024 12:09

यूपी के हाथरस में सोमवार की सुबह कासगंज रोड पर रोडवेज की दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बसों में सवार यात्रियों में चीख...

Hathras News : यूपी के हाथरस में सोमवार की सुबह कासगंज रोड पर रोडवेज की दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बसों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। कुछ घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलजे भेजा गया है।

ऐसे हुआ हादसा
हाथरस जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में कासगंज रोड पर गांव निहालपुर के निकट एचपी पेट्रोल पंप के पास आज सुबह बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस कासगंज डिपो की दूसरी रोडवेज बस से जा टकराई। एक बस ने जब दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की तब वह तीसरी बस से जा टकराई। इन दोनों डिपो की बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 20 वर्षीय पूजा, 55 वर्षीय राकेश, 35 वर्षीय विनीता, मीरा देवी, 35 वर्षीय राकेश, 48 वर्षीय अजय पाल, परिचालक चरण सिंह और देवेंद्र सहित 12 लोग घायल हुए हैं। इन्हें पहले सिकंद्राराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। सीएचसी कुछ गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। दुर्घटना में दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से दोनों बसों को रोड से हटवा दिया।

Also Read