अयोध्या दौरे पर सीएम योगी : श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का उठाया मुद्दा

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Aug 10, 2024 17:04

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं, जहां उन्होंने शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।

Ayodhya News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के भीतर दूसरी बार अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन जगदाचार्य स्वामी मधुसूदनाचार्य महाराज और ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य  महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बाद, उन्होंने करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का उठाया मुद्दा 
जनसभा में सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में अगर हिंदू प्रताड़ित होते हैं, तो कुछ लोग जो हमेशा वोट बैंक की राजनीति में लगे रहते हैं, वे ऐसे मुद्दों पर आवाज नहीं उठाते। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हिंदुओं की रक्षा करना, उनके जीवन को संरक्षण देना, और उनके लिए आवाज उठाना उनका दायित्व है, जिसे वे जीवन भर निभाते रहेंगे। 
  श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने का अवसर पाकर वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। साथ ही, उन्होंने स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज को नमन करते हुए कहा कि आज से 20 साल पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि गांवों में पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज भी खुलेंगे, लेकिन संतों के आशीर्वाद से आज यह संभव हो पाया है।



सीएम योगी ने लोगों को किया सतर्क
सीएम योगी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि हमें अपने हित और अहित को पहचानना होगा। यह समझना होगा कि कौन हमारे सच्चे हितैषी हैं और कौन हमारे दुश्मन। अगर हम समय रहते इन बातों पर विचार नहीं करेंगे, तो इसका नुकसान हमें ही उठाना पड़ेगा। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि कल काकोरी कांड की बरसी है, जिसे सभी को याद रखना चाहिए। शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह और चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों ने अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। 

सुनाई अयोध्या के विकास की कहानी
सीएम योगी ने अयोध्या के विकास पर भी प्रकाश डाला और कहा कि अयोध्या आज पूरी दुनिया को आकर्षित कर रही है। राम मंदिर का निर्माण अब केवल चर्चा का विषय नहीं रह गया है, बल्कि यह एक वास्तविकता बन चुका है। अयोध्या की सड़कों का चौड़ीकरण, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण, और रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से लोगों का आगमन अयोध्या के विकास की कहानी कहता है।

चुनाव के चलते की जनसभा
मुख्यमंत्री ने अयोध्या के साथ-साथ मिल्कीपुर और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जो पहले सपा के अवधेश प्रसाद के कब्जे में थी, उनके सांसद बनने के बाद खाली हो गई है। इस सीट को जीतना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, और सीएम योगी ने इस चुनौती को स्वयं अपने हाथों में ले लिया है।

Also Read