Ballia News : 17 विकास खंडों पर सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर की होगी भर्ती, जानें कब लगेगा इसका शिविर

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 01, 2024 17:22

डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की…

Ballia News : अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खंडों में एसआईएस इंडिया लि0 जौनपुर के तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है।

भर्ती के लिए शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई
इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जायेगी।प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है। जिसमें विकास खण्ड बासडीह और चिलकहर में 05 व 06 अगस्त को, पन्दह और सीयर में 07 व 08 अगस्त को, बेलहरी और दुबहड में 09 व 10 अगस्त को, रसड़ा और सोहांव में 11 व 12 अगस्त को, बेरूआरबारी और गडवार में 17 व 18 अगस्त को, रेवती और बैरिया में 20 व 21 अगस्त को, हनुमानगंज और मनियर में 22 व 23 अगस्त को, नगरा और नवानगर में 24 व 25 अगस्त को एवं 26 अगस्त को विकास खण्ड मुरलीछपरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शारीरिक मापदण्ड भी तय किया गया
जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वहीं सुपरवाइजर और अधिकारी के लिए इंटर और बीए पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेंटी मीटर और उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। 

चयनियत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा
ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवकों को उक्त निर्धारित तिथियां अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाकों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें  सरकारी और गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जाएगा। जैसे बनारस में बड़े बड़े  होटल मंदिर, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटल जैसे बड़े बड़े जगह में तैनात कर दिया जाएगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य।

Also Read