केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर वार : बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में, ये गुंडे-माफिया की पार्टी

UPT | केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर वार

Apr 28, 2024 19:53

केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को बांदा पहुंचकर बूथ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान मौर्य ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के साथ-साथ विपक्ष पर जोरदार निशाना भी साधा।

Short Highlights
  • केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर वार
  • बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में
  • पेश किया 2024 की जीत के बाद का रोडमैप
Banda News : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को बांदा पहुंचकर बूथ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान मौर्य ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के साथ-साथ विपक्ष पर जोरदार निशाना भी साधा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बूथ अध्यक्षों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि 'कल कौन बूथ अध्यक्ष CM बन जाए, यह किसी को नहीं पता। यह सिर्फ भाजपा में ही सम्भव है।'

'आईसीयू में पड़े सपा, बसपा और कांग्रेस'
केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही है। देश में 400 पार का जो नारा है, दो चरण के चुनाव में हमारे लक्ष्य से 15 प्रतिशत आगे बढ़ रहा है। सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, इनकी हालत खराब है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में ये तीनों दल आईसीयू में पड़े हुए हैं। जनता इनको ऑक्सीजन देने को तैयार नहीं है। भाजपा गरीबों, किसानों, महिलाओं और नौजवानों की पार्टी और सपा, बसपा, कांग्रेस गुंडे, अपराधी, माफिया, भ्रष्टाचारियों की पार्टी है। जब एक साल मिलकर कमल खिलने से नहीं रोक पाए, अब तो अलग-अलग लड़ रहे हैं, फिर कैसे रोकेंगे।'
 
'2024 का चुनाव साधारण नहीं'
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि '20 मई को आपको किसी प्रत्याशी को सांसद नहीं बनाना है, बल्कि देश के सबसे ताकतवर नेता को पीएम बनाना है। 2024 का लोकसभा चुनाव आम और साधारण चुनाव नहीं है। आजादी के बाद आजतक के चुनाव में सबसे बड़ा चुनाव है। हम चुनाव जीतेंगे, तो हमारा देश 100 साल आगे जाएगा।'

पेश किया 2024 की जीत के बाद का रोडमैप
मौर्य ने 2024 में जीत का दावा करते हुए कहा कि 'पीएम मोदी का भाषण आप सब सुनते हैं न। पूरी पिक्चर अभी बाकी है। 4 जून 4 बजे 400 पार. मोदी तीसरी बार जीतने के बाद पिक्चर दिखाएंगे। सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू होते ही 70 साल के बुजुर्गों का 10 लाख रुपये का फ्री इलाज किया जाएगा। तीसरी बार शपथ लेने के बाद मोदी के नेतृत्व में 3 करोड़ नए आवास बनाए जाएंगे।'

Also Read