Chitrakoot News : महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति में दरार, डीएम की सख्ती से एजेंसी में हड़कंप, जानें डिटेल

UPT | चित्रकूट के लालापुर में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति में दरार से हड़कंप।

Oct 03, 2024 12:53

चित्रकूट के लालापुर गांव के महर्षि वाल्मीकि आश्रम में स्थापित महर्षि वाल्मीकि की 12.5 फीट ऊंची मूर्ति में दरार आने से हड़कंप मच गया है। 19.95 लाख रुपये की लागत से बनी इस मूर्ति को बनाने में लीपापोती करने का मामला...

Chitrakoot News : चित्रकूट के लालापुर गांव के महर्षि वाल्मीकि आश्रम में स्थापित महर्षि वाल्मीकि की 12.5 फीट ऊंची मूर्ति में दरार आने से हड़कंप मच गया है। 19.95 लाख रुपये की लागत से बनी इस मूर्ति को बनाने में लीपापोती करने का मामला सामने आया है, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। 

डीएम ने लिखी शासन को चिट्ठी
डीएम शिव शरणप्पा ने शासन को पत्र लिखा है। इसके बाद राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने मूर्ति निर्माण में लापरवाही बरतने वाली एजेंसी पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द मूर्ति की मरम्मत नहीं हुई तो निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और नुकसान की वसूली भी की जाएगी।

धार्मिक निर्माण में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं 
इस घटना को लेकर सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज यादव ने कहा कि धार्मिक निर्माण में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।

एजेंसी पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम शिव शरणप्पा ने जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव से रिपोर्ट तलब की है, जिसके आधार पर राज्य ललित कला अकादमी को जानकारी भेजी गई है। अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने मूर्ति की गुणवत्ता की जांच के लिए भूतत्व खनिकर्म निदेशालय को निर्देश दिए हैं। धातु मिश्रण की जांच जल्द पूरी होगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्माण में गड़बड़ी पाई गई तो एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read