हमीरपुर न्यूज़ : जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, मेरी कहानी मेरी जुबानी... 

UPT | विकसित भारत संकल्प यात्रा

Mar 01, 2024 13:08

जिले के नगर पालिका परिषद पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य थीम मेरी कहानी मेरी जुबानी पर...

Short Highlights
  • पीएम योजनाओं से दबे कुचले वर्ग को मिली राहत : निषाद
  • कार्यक्रम में एडीएम नागेंद्र नाथ यादव भी रहे मौजूद
Hamirpur News : जिले के नगर पालिका परिषद पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य थीम मेरी कहानी मेरी जुबानी पर आधारित रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद मौजूद रहे। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पात्र लाभार्थियों ने अपनी योजनाओं के फायदे के बारे में लोगों से साझा किए l

आधा दर्जन से अधिक योजनाओं के लाभार्थी रहे उपस्थित
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम शहरी आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्वच्छ भारत योजना और खेलो इंडिया योजना के लाभार्थी प्रमुख रूप से मौजूद रहे l

पीएम योजनाओं से दबे कुचले वर्ग को मिली राहत : निषाद
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि पीएम की सभी योजनाओं से दबे कुचले वर्ग को सहूलियत मिली है इनको आवास, शौचालय, इलाज और रोजगार की सुविधाएं मिली है। जिससे इनका सामाजिक उत्थान हुआ है l कार्यक्रम में एडीएम नागेंद्र नाथ यादव, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, अधिशाषी अधिकारी हेमराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, राजकुमार पाण्डेय और गणेश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए l

Also Read