हमीरपुर न्यूज : पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास

UPT | आत्मदाह का प्रयास करने वाला परिवार

May 25, 2024 23:15

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुराने विवाद को लेकर पुलिस की एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए एक परिवार के सदस्यों ने एसपी कार्यालय में पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का...

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुराने विवाद को लेकर पुलिस की एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए एक परिवार के सदस्यों ने एसपी कार्यालय में पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। समय रहते पुलिसकर्मियों ने इन सभी को पकड़ लिया, वरना गंभीर घटना हो सकती थी। बताया गया है कि गुरूवार रात कुरारा थाना पुलिस ने उनके घर दबिश दी और एक युवक को अपने साथ ले गई। बताया कि पुलिस के साथ गांव के दो लोग भी थे, जिनसे उनका प्लाट का विवाद चल रहा है। आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है।

एसपी कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास
आत्मदाह का प्रयास करने वाली हसीना के अनुसार उन्होंने एसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी। जिस पर उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई के प्रति आश्वस्त करते हुए थाना कुरारा वापस भेजा गया था, लेकिन कुरारा पुलिस ने उन्हें भगा दिया। कुरारा पुलिस के रवैए से आहत हसीना अपने पति हसन, पुत्र कासिम, बहू और पुत्रियों के साथ दोपहर बाद फिर से एसपी से मिलने पहुंची थी, लेकिन जब एसपी नहीं मिली। तो इन लोगों ने बाइक से पेट्रोल निकालकर बोतल भरी और एक-दूसरे पर छिड़कना शुरू कर दिया। एक महिला माचिस लिए आग लगाने को तैयार थी, लेकिन उससे पहले ही एसपी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मी इन पर झपट पड़े और आग लगाने से रोक लिया। इस पूरे घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।

पुलिस ने लिया हिरासत में
इस संबंध में एसपी डॉ दीक्षा शर्मा का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला के बड़े पुत्र कासिम के विरुद्ध 363 आईपीसी का मुकदमा कायम है। जिस पक्ष ने मुकदमा कायम कराया है, उसी पक्ष ने रात में पुलिस को सूचना दी थी, कि कासिम का छोटा भाई नाजिम उनकी नाबालिग किशोरी से फोन पर बात करता है। भविष्य में कोई घटना हो सकती है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी और नाजिम को लेकर थाने आई थी। दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है और हसीना का पक्ष इस मामले में पेशबंदी करने में लगा हुआ है। फिलहाल पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करने वाले पुलिस हिरासत में है। मामले की जांच की जा रही है l

Also Read