Hamirpur News : ए डी जी भानु भास्कर ने दिए निर्देश, कहा- सीमा पर बैरियर लगाकर करें सख्त चेकिंग

UPT | मीटिंग लेते एडीजी भानु भास्कर व एसपी दीक्षा शर्मा

Mar 21, 2024 16:49

चुनावी तैयारी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस बल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डॉ कलाम सभागार हमीरपुर में बैठक की चुनाव को प्रभावित…

Hamirpur News : चुनावी तैयारी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस बल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डॉ कलाम सभागार में बैठक कर चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। फोर्स के ठहरने के स्थान में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने, संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों की निगरानी और बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। एडीजी ने समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों से कहा कि सीएपीएफ, पीएसी व होमगार्ड के रुकने की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें। रुकने वाले स्थानों की साफ सफाई वॉशरूम तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहे, अगर कहीं कमी हो तो तुरंत पूरा कर लें। पोलिंग बूथ का राजपत्रित अधिकारी प्रभावी रूप से भौतिक सत्यापन करें। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर शौचालय और मतदान के दिन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए l   शस्त्र जमा कर लें, जरूरत पर मांगे फोर्स एडीजी ने कहा की हिस्ट्रीसीटरों का सत्यापन किया जाए शस्त्र धारकों से जल्द से जल्द शस्त्र जमा कर लिए जाएं मादक पदार्थ, अवैध शराब पर कानूनी कार्रवाई की जाए चुनाव में लगने वाले फोर्स के वितरण को देख लें यदि अतिरिक्त फोर्स की जरूरत हो तो मांग करें l   भ्रामक खबरें फैलाने वालों की भी खैर नहीं एडीजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर का तत्काल खंडन किया जाए साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाए जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाए, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रेरित किया जाए, मतदान जागरूकता अभियान चलाया जाए, रमजान व होली पर विस्तार से निर्देश दिए यहां डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह एसपी डॉ दीक्षा शर्मा आदि रहे l

Also Read