Gorakhpur News : अब पुलिस को नहीं खोजना पड़ेगा जब्त माल, डीआईजी ने की ई-मालखाने की शुरुआत

UPT | ई-मालखाने का उद्घाटन करते डीआईजी आनंद कुलकर्णी।

Jul 24, 2024 11:01

खबर यूपी के गोरखपुर जनपद से है, जहां डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र आनंद कुलकर्णी कंप्यूटरीकृत ई-मालखाने का उद्घाटन किया। थाना एम्स में पौधारोपण के उपरांत थाने के आधुनिकरण के दृष्टिगत

Gorakhpur News : खबर यूपी के गोरखपुर जनपद से है, जहां डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र आनंद कुलकर्णी कंप्यूटरीकृत ई-मालखाने का उद्घाटन किया। थाना एम्स में पौधारोपण के उपरांत थाने के आधुनिकरण के दृष्टिगत मालखाने में रखे माल के रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत कराने के लिए ई-मालखान की शुरुआत की। इससे दर्ज मुकदमों से जुड़ा सामान (केस प्रॉपर्टी) एक क्लिक में देखना मुमकिन होगा। 

एम्स थाने में लखाना ई-मालखाना 
असल में केस से जुड़े सामान पुलिस को तब तक रखना होता है, जब तक केस कोर्ट में अपने अंजाम तक न पहुंच जाए। ऐसे में उसे लंबे वक्त तक संभालकर रखना काफी मुश्किल भरा काम होता है। दिक्कत तब और बढ़ जाती है, जब अधिकारी बदल जाते हैं। ई-मालखाने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। ई-मालखाने में हर केस प्रॉपर्टी का यूनिक नंबर होगा। केस प्रॉपर्टी को बॉक्स में रख बार कोडिंग के साथ अल्फाबेट क्रम में रखा जाएगा। केस नंबर डिजिटल पोर्टल में डालने पर केस प्रॉपर्टी कहां रखी है, ये पता चल जाएगा। इससे पहले तारीख आने पर केस प्रॉपर्टी ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ती थी। प्रॉपर्टी का ब्योरा और स्टोर की जगह की जानकारी होगी। अब जांच अधिकारी का टाइम केस प्रॉपर्टी ढूंढने में खराब नहीं होगा। एम्स थाने का मालखाना ई-मालखाने में तब्दील किया गया है।

जांच अधिकारी का काम आसान होगा
डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मालखाना पुलिस केस प्रॉपर्टी के लिए बहुत जरूरी जगह होती है। जब तक केस खत्म नहीं होता, उसे संभालकर रखना होता है। ई-मालखाना शुरू होने से जांच अधिकारी का काम आसान होगा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी, थाना प्रभारी एम्स संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read