हार्ट अटैक से बचने के लिए बांटी गई तीन दवाओं की 500 राहत किट : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में आयोजित हुआ कार्यक्रम

UPT | भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ मंत्री दवा वितरण करते हुए

Dec 04, 2024 19:46

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे "इस सर्दी आप भी रखे ये तीन दवाएं "के नारे के साथ सर्दियों मे बढ़ती हुई हार्ट अटैक संबंधी समस्याओं को देखते हुए आज तीन दवाइयों की राहत किट सामग्री लोगो को वितरित की गई।

Kanpur News : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे "इस सर्दी आप भी रखे ये तीन दवाएं "के नारे के साथ सर्दियों मे बढ़ती हुई हार्ट अटैक संबंधी समस्याओ के दृष्टिकोण से पहले दिन कल भारत माता प्रतिमा स्थल घंटाघर पर आम नागरिको व व्यापारियों को हार्ट अटैक की आहट होने पर हार्ट अटैक से बचने के लिए तीन दवाओ की 1000 राहत किट बांटकर जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करने के उपरांत आज भी सी पी सी रेलवे गोदाम, कोपरगंज मे यहाँ के ट्रक ड्राइवरों को तीन दवाओं की 500 राहत किट बांटी गई और बताया गया कि हार्ट अटैक की आहट आने पर दो गोली पानी के साथ व एक जीभ के नीचे रखनी है |

दवाओं का किया गया मुफ्त वितरण 
बता दें कि मंगलवार को भारत माता प्रतिमा स्थल घंटाघर पर कानपुर व शहर के बाहर के आम नागरिकों को दवा की 1000 राहत किट व आज बुधवार को सी पी सी रेलवे गोदाम मे ट्रक के ड्राइवरों को तीनो दवाओं के बारे मे जागरूक करते हुए तीन दवाओ की 500 राहत किट की दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया | इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि अभी सर्दी की शुरुआत मे ही हमारे परिवार मे व व्यापारियों का घऱ पर ही अचानक हार्ट अटैक हो गया जिससे उनका आकस्मिक देहांत हो गया और इस तरह की कई दुःखद घटनाये हुई है इसलिए महानगर मे आम लोगो,व्यापारियों व ड्राइवरों सहित सभी वर्ग को जागरूक करने के लिए कानपुर की बाज़ारो मे हार्ट अटैक से रोकने की तीन दवा की राहत किट का मुफ्त वितरण नियमित अंतराल मे जारी रहेगा | उन्होंने ये बताया कि ये जो दवाएं वितरण की जा रही है ये डॉक्टरो की उचित सलाह के बाद ही की जा रही है।

ये लोग रहे मौजूद 
इस आयोजन मे प्रमुख रूप से संगठन के महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, कार्यक्रम संयोजक रज्जन जायसवाल,प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता, महानगर महामंत्री महेश सोनी,युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन आंनद, नवीन डरोलिया,अब्दुल वहीद, जीतेन्द्र सिंह, सुरेश सिंघवानी, संजय सिंह भदौरिया व आनंद शुक्ला, युवा वरिष्ठ महामंत्री सचिन त्रिवेदी आदि कई लोग मौजूद रहे।

Also Read