Kanpur News : ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत, चालक गाड़ी छोड़कर मौके से हुआ फरार

फ़ाइल फोटो | त्रिभुवन तिवारी

Dec 04, 2024 18:04

कानपुर के ककवन थानाक्षेत्र अंतर्गत ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार लुब्रिकेंट डीलर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को तलाश शुरू कर दी है।

Kanpur News : कानपुर के ककवन थानाक्षेत्र अंतर्गत ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार लुब्रिकेंट डीलर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।घटना के बाद राहगीरों और आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजनें के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

बाइक सवार युवक को हुई मौत 
जानकारी के अनुसार बिठूर थानाक्षेत्र के बरहट बांगर निवासी त्रिभुवन तिवारी पुत्र छेदीलाल के पास इंजन लुब्रिकेंट की डीलरशिप है। बुधवार सुबह त्रिभुवन बाइक से ककवन की तरफ जा रहे थे जैसे ही वो ककवन थानाक्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास पहुंचे तभी सकरा मोड़ होने के चलते ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक समेत ट्राली के पिछले पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।  राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 
ककवन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एक बाइक सवार की दुर्घटना के दौरान मौत हो गई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साथ ही परिजनों की तहरीर के अधार पर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Also Read