कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब ठेके में कार्यरत सेल्समैन ने ट्रेन के आगे कूद कर आज बुधवार को आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया हैं।
Dec 04, 2024 20:59
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब ठेके में कार्यरत सेल्समैन ने ट्रेन के आगे कूद कर आज बुधवार को आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया हैं।
Kanpur News : कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब ठेके में कार्यरत सेल्समैन ने ट्रेन के आगे कूद कर आज बुधवार को आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया किया है। वही घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में से मृतक के बेटे ने शराब ठेका संचालक की प्रताड़ना से तंग आकर पिता के सुसाइड की बात कही है।
मृतक के जेब से मिला सुसाइड नोट
बता दें कि सीसीमाऊ थाना क्षेत्र के जवाहर नगर के रहने वाले 57 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता 80 फीट रोड स्थित एक शराब ठेके में बरसों से सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे। संतोष ने आज सुबह नजीराबाद स्थित कोका-कोला क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक संतोष की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।जिसमें संतोष ने लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से जान देने जा रहा हूं।जो 20 हजार रुपये चोरी हुए हैं वह मैंने नहीं चुराए हैं। मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं।मुझसे अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा है।मैं और जीना नहीं चाहता। मेरी मौत के बाद मेरे परिवार वालों को परेशान ना किया जाए।
ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक घर मे संतोष की पत्नी शीला गुप्ता,बेटे यश गुप्ता,व बेटी पिंकी व तनु है ।पत्नी शीला ने आरोप लगाया कि लगभग एक माह पहले शराब ठेके में 20 हजार रुपये की चोरी हुई थी। चोरी होने के बाद ठेका ऑनर और सभी कर्मचारियों ने उन पर चोरी का गंभीर आरोप लगा दिया था। वह आए दिन उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि ठेके पहुंचते ही वह लोग सुबह से घर जाते समय तक चोरी का इल्जाम लगाकर तरह-तरह की चर्चा करते थे। जिसके कारण वह लगातार मानसिक तनाव में रह रहे थे।
पत्नी के अनुसार रोज की तरह आज बुधवार सुबह 9:30 बजे घर से निकले और पत्नी शीला से कहा कि आखरी बार देख लो अब नहीं लौटूंगा।इस पर वह उन्हें काफी समझाने लगी। इसके बाद गुमसुम होकर मोटरसाइकिल से ठेके के लिए निकल गए ।आरोप लगाया कि यहां पहुंचते ही रोज की तरह फिर से सुबह-सुबह चोरी के आरोप में ताने और बबदसलूकी शुरू हो गई। इस पर वह मानसिक तनाव में आ गए और मोटरसाइकिल से कोका-कोला क्रॉसिंग पर बाइक खड़ी की। यहां से पैदल पैदल वह जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर के सामने पहुंचे। परिजनों के अनुसार कुछ देर तक वहां टहलें और लोगों से घटना करने की बात की। लोगों ने उसे मना भी किया लेकिन वह करीब डेढ़ 10:30 बजे ट्रेन के आगे कूद गए।घटना के बाद शीला बदहवास थी।उसका कहना था कि जब उन्होंने सुबह यह बात बोली थी तो उन्हें घर से जाने ही नहीं देना चाहिए था।
मृतक के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप
इस घटना के बाद सेल्समैन संतोष गुप्ता के पुत्र यश गुप्ता ने नजीराबाद थाने में तहरीर दी है। जिसमें लिखा है कि पिता संतोष कुमार गुप्ता अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन थे। पिता को कई दिनों से ठेके में 20 हजार रुपये की चोरी का हवाला देकर प्रताड़ित किया जा रहा था।नौकरी से निकालने की धमकियां दिया करते थे।20 हजार रुपये की चोरी का इल्जाम गुड्डू, कमल और नरेश ने लगाया था।जबकि उनके पिता ने कोई चोरी नहीं की। इन लोगों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस मामले पर नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों से तहरीर प्राप्त हुई है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।