Etawah News : चोरी किए गए मोबाइलों का लॉक तोड़ने वाला आरोपी अरेस्ट, लूटे गए फोन को करता था अनलॉक

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Dec 04, 2024 20:45

पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोनों का लॉक तोड़ने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी चोरी किए गए मोबाइल फोनों को अनलॉक कर उन्हें बाजार में बेचने का काम करता था।

Etawah News : यूपी के इटावा में पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल चोरी कर उनके लॉक तोड़ने का काम करता था। रिपोर्ट के अनुसार, यह व्यक्ति चोरी किए गए मोबाइल फोनों को अनलॉक करने के लिए विशेष तकनीकी उपकरणों और लैपटॉप का उपयोग करता था।

अभियुक्त लंबे समय से चोरी किए गए मोबाइल फोनों का लॉक तोड़कर उन्हें बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से कई चोरी किए गए मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, और अनलॉकिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।

क्या था मामला 
सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी मनु यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादिनी ने पुलिस को बताया कि बीते एक दिसंबर को शाम 7 बजे लोहन्ना पेट्रोल पंप से घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते इंजीनियरिंग कॉलेजगेट के सामने एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और मोबाइल छीनकर भाग गए थे।

लुटेरों की निशानदेही पर आरोपी अरेस्ट 
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहन राजपूत, अंकित राजपूत, जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कटर, एक प्लास, लोहे की सरिया, एक बाइक बरामद की थी। पुलिस की पूछताछ में रंजीत सिंह का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने मानिकपुर हिडौली तिराहे से अरेस्ट किया है।

Also Read