Etawah Lion Safari : अखिलेश यादव ने सफारी पार्क की अनदेखी का लगाया आरोप, लोकसभा में उठाया मुद्दा

UPT | अखिलेश यादव

Aug 02, 2024 01:45

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इटावा सफारी पार्क का मुद्दा संसद में उठाया है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकरों पर इटावा सफारी पार्क की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। अलिखेश ने कहा कि दो कोर जोन बनाए जाने से दर्शक शेरों को देखने का आनंद नहीं ले पा रहे हैंं

Etawah News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के संसद में आक्रामक तेवर देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बीते मंगलवार को इटावा सफारी पार्क का मुद्दा लोकसभा में उठाया। सपा मुखिया ने कहा कि एशियाटिक लायन सफारी सपा का प्रोजक्ट होने की वजह से केंद्र और प्रदेश की सरकारें उसकी अनदेखी कर रही हैं।

सदन में बोलते हुए कहा कि इटावा में देश की सबसे अच्छी एशियाटिक लायन सफारी सपा की मेहनत का नतीजा है। एशियाटिक लायन की ब्रीडिंग यहां शुरू हो चुकी है। लेकिन सरकारें भेदभाव तरीके से काम कर रही हैंं बीते कुछ वर्षों से वहां पर किसी भी तरह का काम नहीं किया गया। सफारी प्रबंधन ने केंद्रीय जू अर्थारिटी के नियमों की अनदेखी करते हुए दो कोर जोन बना दिए हैं। इससे पर्यटकों को शेरों को देखने का पूरा आनंद नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शेर पढ़ते हुए कहा कि 'बुनियाद को नकार कर जो इमारतें उठाई गईं, हम भी देखते हैं वो किस मंजिल तक जाएंगी। 

Also Read