Kanpur News : ज्येष्ठ दशहरा मेले को लेकर गंगा तट का एसडीएम ने किया निरीक्षण

UPT | तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी

Jun 15, 2024 13:47

कानपुर में ज्येष्ठ दशहरा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जिसका लोगों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार यह ज्येष्ठ दशहरा 16 जून को पड़ रहा है आज के दिन गंगा में स्नान करना काफी अच्छा माना जाता…

Kanpur News : कानपुर में ज्येष्ठ दशहरा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जिसका लोगों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार यह ज्येष्ठ दशहरा 16 जून को पड़ रहा है। आज के दिन गंगा में स्नान करना काफी अच्छा माना जाता है। इस दिन गंगा तटों पर काफी भीड़ होती है। श्रद्धालुओं को समस्याएं ना हों इसको लेकर गंगा घाट में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वहीं उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने बीडीओ सरसौल सुशांत राय के साथ संयुक्त रूप से ड्योढ़ी घाट का निरीक्षण किया।

व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए
 इस दौरान वहां मौजूद विकास विभाग एवं राजस्व एवं आपदा विभाग के कर्मचारियों को साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, पथ प्रकाश आदि व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। मेले में बाहर से आने वाले दुकानदार, श्रद्धालुओं स्थानीय लोगों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व, विकास विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रहेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाट व मंदिर के आसपास पुलिसकर्मी गश्त करें, और संदिग्धों पर नजर बनाए रखें। यहां सर्विलांस व साइबर सेल टीम अलर्ट रहेगी। मेले व मंदिर की निगरानी ड्रोन कैमरों के द्वारा की जाएगी। गंगा घाट में पीएसी के गोताखोर तैनात रहेंगे। 

गंगा दशहरा मेले के पर्व को लेकर गंगा घाट का निरीक्षण किया गया
एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा ने बताया कि गंगा दशहरा मेले के पर्व को लेकर गंगा घाट का निरीक्षण किया गया है। घाट में साफ-सफाई व अन्य समस्याओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी वाहन को खड़ा न होने दिया जाए।

Also Read