लखनऊ में पहली बार दिव्यांगों की 100 बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता : यूपी के खिलाड़ियों का चयन, एक दिसंबर से भिड़ेंगी टीमें

UPT | लखनऊ में पहली बार दिव्यांगों की 100 बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता।

Oct 26, 2024 21:01

दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए लखनऊ में पहली बार 100 बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। इसके लिए शनिवार को यूपी के खिलाड़ियों का चयन किया गया।

Lucknow News : दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए लखनऊ में पहली बार 100 बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। इसके लिए शनिवार को यूपी के खिलाड़ियों का चयन किया गया। इंग्लैंड में हंड्रेड बॉल प्रतियोगिता की शानदार सफलता के बाद सूबे में भी पहली बार यह क्रिकेट प्रतियोगिता होने जा रही है। जिसमें पहली बार यूपी के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। तीन दिन चलने वाली प्रतियोगिता के लिए तीन टीमों का चयन किया गया है। जिनके नाम मेरठ फाइटर, गोरखपुर लाइंस, लखनऊ हीरोज हैं। 

​एक दिसम्बर से शुरू होगी प्रतियोगिता
तीनों टीमों के खिलाड़ियों का सीएसडी सहारा गोमती नगर लखनऊ के मैदान पर ट्रायल हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आसिफ जफर और जावेद अनवर ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया। चुने हुए खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार तीनों टीमों में स्थान दिया गया है। अयोजन सचिव नफीस सिद्दीकी ने बताया क्रिकेट प्रतियोगिता 1, 2 और 3 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।



चयनित खिलाड़ियों के नाम 
विष्णु, मनीष कुमार निगम, बिजेंद्र सिंह, संजीव, संजीव कुमार सेठ, देवेंद्र कुमार सिंह, भानू प्रताप, सतीश कुमार, अमित कुमार, निखिल कुमार, सुमित कुमार, मोहम्मद, फेसिल, अजीत कुमार, रवीन्द्र, रवि राजपूत, अजय कुमार, देवेन्द्र भाटी, पंकज राम, फुरकान अहमद, शेर खान, सूरज भान यादव, दिनेश कुमार, शादाब अहमद, राज कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप यादर, अंकुर कुमार, अवनीश कुमार, रमेश पाल, राजन पासवान, कल्याण सिंह, हमीद सुफियान, रामदुलारे कपिल कुमार, साहिद अली, कैलाश के. पटेल, रितेश बिंद, सुशील यादव, अखलाद हमजा, कैलाश प्रसाद, मेहताब, अमित कुमार, सत्य प्रकाश, राहुल कुमार, संजीव पांडे, अमित कुमार।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद, सीएसडी सहारा के सीओओ फैसल अल्वी डीसीसीबीआई के मुख्य चयनकर्ता आशीष श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नफीस सिद्दीकी प्रशिक्षक, सीईओ ज्योति तालियान, उपाध्यक्ष नेहा श्रीवास्तव और वरिष्ठ क्रिकेटर कैलाश प्रसाद महताब अली मौजूद रहे।

Also Read