Free Ration Distribution : आ गई जून के फ्री राशन की तारीख, जानें कब तक होगा वितरण

UPT | Free Ration Distribution

Jun 05, 2024 17:46

नोडल अधिकारियों की निगरानी में सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक राशन का वितरण किया जाएगा। जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी-अपनी दुकानों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें...

Short Highlights
  • 6 जून से 25 जून तक फ्री खाद्यान का वितरण होगा
  • सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक राशन का वितरण किया जाएगा
  • राशन डीलरों को निर्देश दिए गए हैं
Lucknow News : प्रदेश में मिलने वाले फ्री राशन के वितरण की तारीख आ चुकी है। ऐसे में अब राशन डीलरों की दुकानों पर कल यानी 6 जून से 25 जून तक फ्री खाद्यान का वितरण होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अंतोदय राशन कार्ड धारकों को 21 किलोग्राम चावल, 14 किलोग्राम गेहूं यानी कुल 35 किलो अनाज दिया जाएगा।

राशन डीलरों को दिए गए निर्देश
इसके साथ ही पात्र व्यक्ति राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर 3 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा। इसके अलावा जिन जिलों में मक्का और बाजरा आदि खाद्य सामाग्री अवशेष हैं, उसे भी वितरित करवाया जाएगा। वहीं नोडल अधिकारियों की निगरानी में सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक राशन का वितरण किया जाएगा। जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी-अपनी दुकानों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें, ताकि खाद्यान वितरण के समय कोई समस्या न आए।

कैसे चेक करें जून राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम?
  • इसके लिए सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, यहां राशन कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां Ration Card Details on State-UT Portals पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे, यहां अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
  • अब राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी, यहां 'महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं' दी होंगी।
  • इसमें 'राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची' पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपको कुछ जानकारियां दर्ज करनी होंगी- जैसे जिले का नाम, दुकान संख्या आदि।
  • जानकारियां दर्ज करने के बाद 'देखें' पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने राशन डीलर से संबंधित सभी कार्ड धारकों की सूची आ जाएगी।
  • यहां आप June Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें अपने आवेदन की स्थिति?
  • इसके लिए सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, यहां राशन कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां Ration Card Details on State-UT Portals पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे, यहां अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
  • यहां 'राशन कार्ड आवेदन की स्थिति' पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना आवेदन नंबर या राशन कार्ड आईडी दर्ज करें।
  • अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके 'आवेदन स्थिति हेतु ओटिपी प्राप्त करें' पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करके सर्च पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति दिखाई दे जाएगी।
  • ऐसे आप चेक कर सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं/ या फिर आपका राशन कार्ड कितने समय बाद जारी किया जाएगा।

Also Read