हरदोई में दबंगों ने की दलित की पिटाई : प्रधान प्रतिनिधि व उसके भाई पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल

UPT | दलित की पिटाई करते दबंग

Aug 21, 2024 23:41

जिले में एक दलित बुजुर्ग को सरेआम दबंगों द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो में दलित बुजुर्ग के द्वारा छोड़ देने और माफ करने की गुहार लगाई जा रही है...

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दलित बुजुर्ग को सरेआम दबंगों द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दलित बुजुर्ग के द्वारा छोड़ देने और माफ करने की गुहार लगाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ दबंग उसे खींचकर सड़क पर घसीट कर सरेआम पीट रहे हैं और पब्लिक तमाशा देख रही है। काफी पीटने के बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव कर बुजुर्ग को बचाया है पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।    नाली विवाद को लेकर दलित बुजुर्ग को पीटते रहे दबंग  हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गहोरा गांव में प्रधान प्रतिनिधि और उसके भाई ज्ञानेश मिश्रा व अनुराग मिश्रा के द्वारा दलित बुजुर्ग को घर से खींच कर सड़क पर घसीट कर सरेआम पीटने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुजुर्ग दबंग से उसे छोड़ देने माफ कर देने की गुहार लगाता हुआ वीडियो में सुनाई पड़ रहा है, लेकिन दबंगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि तुम्हें कोई नहीं बचा सकता है। काफी पीटने के बाद में बुजुर्ग को आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव कर बचाया है। लेकिन दबंग यह कहते हुए चले गए कि वह उसकी फिर से पिटाई कर देंगे। दबंगों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर के बाद में पुलिस ने दलित उत्पीड़न में मामला पंजीकृत कर लिया है और आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है।    पुलिस ने शुरू की मामले में कार्रवाई क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा था जिसे राजकुमार के द्वारा यह कहते हुए रोका जा रहा था कि उसका पानी नहीं निकल रहा है, इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई है। प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेश मिश्रा व उसके भाई अनुराग मिश्रा के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read