Raebareli News : रैपिड एक्शन फोर्स और जिला पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, लोकसभा चुनाव के लिए किया जागरूक

UPT | अति संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च निकाला गया।

Mar 03, 2024 18:09

लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी के तहत रायबरेली में रविवार को रैपिड एक्शन फोर्स और जिला पुलिस ने पैदल मार्च निकाला।

Raebareli News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रायबरेली में एसडीएम सदर मिथिलेश कुमार और सीओ सदर अमित सिंह के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स और जिला पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च निकाला गया, ताकि चुनाव के दौरान लोग निर्भीक होकर लोग मतदान कर सकें और चुनाव के दौरान कोई सांप्रदायिक घटना न घटे। 

क्षेत्र की गतिविधियों का जायजा लिया
इसके तहत पैदल मार्च कर लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह प्रक्रिया लगातार दो दिनों तक जारी रहेगी और निर्देशानुसार आगे भी जारी रहेगी। कस्बे सहित क्षेत्र के अतिसंवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र की गतिविधियों का जायजा लिया।

Also Read