UPSC CSE-2024 : मेन्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, 12 जुलाई अंतिम तारीख

UPT | संघ लोक सेवा आयोग।

Jul 04, 2024 20:35

सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नियमों केअनुसार समय से डीएएफ-I फार्म या डाक्यूमेंट्स जमा कर दें। निर्धारित डेट के बाद डीएएफ जमा करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

Short Highlights
  • मुख्य लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की होगी
  • कुल 1056 पदों पर भर्तियां करेगा आयोग
Lucknow News : संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 मेन्स एग्जाम के लिए विस्तृत आवेदन पत्र डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-1 जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रीलिम्स परीक्षा में पास अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए 12 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। 

यूपीएससी ने जारी किया नोटिस 
सिविल सेवा 2024 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 1 जुलाई को घोषित करने के बाद आयोग की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नियमों के अनुसार निर्धारित समय से डीएएफ-I फार्म या डाक्यूमेंट्स जमा कर दें । निर्धारित डेट के बाद डीएएफ जमा करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं ।

यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें
  • यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • UPSC सीएसई 2024 डीएएफ-1 के लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा के नाम पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
  • आवेदन शुल्क 200 रुपए है।
  • महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
मुख्य परीक्षा की जानकारी
मुख्य लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की होगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस साल आयोग सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1056 पदों पर भर्तियां करेगा,  जिसमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित कई पद शामिल हैं। यूपीएससी सीएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून को देश भर के निर्धारित केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में लगभग 13 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 

Also Read