यूपी विधानसभा उपचुनाव : अभी तक 71 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, मीरापुर से सबसे ज्यादा और इस सीट पर सबसे कम प्रत्याशी

UPT | निर्वाचन आयोग।

Oct 24, 2024 19:28

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब तक हुए नामांकनों के आंकड़े जारी कर दिए है।

Lucknow News : यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को 37 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अभी तक 71 उम्मीदवादों ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम 25 अक्टूबर है।

मीरापुर सीट पर सबसे ज्यादा नामांकन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुज़फ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर छह प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 17 प्रत्याशी इस सीट पर नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं मुरादाबाद की कुदंरकी सीट पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस तरह यहां तक सात प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

अलीगढ़ की खैर विधानसभा पर सबसे कम नामांकन
गाजियाबाद विधानसभा के लिए चार प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 7 प्रत्याशियों द्वारा इस सीट पर नामांकन दाखिल किया गया। अलीगढ़ की खैर विधानसभा के लिए दो प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इसी प्रकार मैनपुरी की करहल विधानसभा के लिए 02 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। वहीं अब तक कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा यहां नामांकन दाखिल किया गया है।

सीसामऊ सीट पर दो नामांकन
कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा के लिए 2 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 3 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है। प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा के लिए 9 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है।

कटेहरी सीट पर कुल सात नामांकन
अम्बेड़कर नगर की कटेहरी विधानसभा के लिए 03 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया है। मिर्जापुर की मझवां विधानसभा के लिए 4 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। इस प्रकार अब तक कुल 9 प्रत्याशियों द्वारा यहां नामांकन दाखिल किया गया है।  

Also Read