Meerut News : नवरात्र में टमाटर और सेब 100 के पार, केला के दामों में तेज उछाल

UPT | नवरात्र पर मेरठ में सब्जियों और फलों के दाम बढ़ गए।

Oct 07, 2024 09:13

बाजार में सेब और टमाटर के दाम 120 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच रहे हैं। केला और अनार भी दो गुना भाव पर मिल रहा है। 

Short Highlights
  • केला का भाव मेरठ में हुआ दो गुना
  • सेब और टमाटर 120 से 150 रुपये किलो
  • त्योहारी सीजन में फल और सब्जियों के दाम बेलगाम
Meerut News : नवरात्र और त्योहारी सीजन शुरु होते ही फलों और सब्जियों के दामों में तेजी आई है। बाजार में सेब और टमाटर के दाम 120 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच रहे हैं। केला और अनार भी दो गुना भाव पर मिल रहा है। 
शारदीय नवरात्र का आज पांचवा दिन है। नवरात्र में व्रत के दौरान फलों का सेवन किया जाता है। जिससे फलों की मांग बढ़ी है।

केला 40 रुपये दर्जन बिक रहा था वो आज 80 रुपये दर्जन
चार दिन पहले जो केला 40 रुपये दर्जन बिक रहा था वो आज 80 रुपये दर्जन हो गया है। सेब जो कि 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा था वो अब 120 रुपये किलो तक पहुंच रहा है। कुछ ऐसा ही अनार का भाव है। 120 रुपये किलो से बढ़कर अनार का भाव 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। अमरूद भी इस बार नवरात्र में 100 रुपये किलो बिक रहा है। 

टमाटर के दाम 50 रुपये से सीधे दोगुने होकर 100 रुपये पर
टमाटर के दाम 50 रुपये से सीधे दोगुने होकर 100 रुपये पर हैं। चार दिन पहले 40 रुपये किलो बिकने वाली हरी मिर्च अब 80 रुपये किलो पहुंच गई है। फल विक्रेताओं का कहना है कि नवरात्र में फलों की मांग बढ़ने के कारण दाम बढ़े हैं। सब्जी विक्रेता कल्लू ने बताया कि टमाटर नासिक व उत्तराखंड से आ रहा है। जिस कारण दाम बढ़े है। अब स्थानीय सब्जी की आवक शुरू होने पर मंडी में सब्जियों के दामों में गिरावट होगी। नवरात्रों में फल और सब्जियों के दामों में उछाल ने रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया है।

सब्जियों व फलों के बढ़े दाम 
नाम --------------पहले ------------अब
टमाटर ------------50 ------------100
आलू ---------------20 -------------30
गोभी --------------80 -------------120
मिर्च --------------40 ---------------80
प्याज ------------50 ---------------60
तोरी -------------40 ---------------60
बैगन ------------40 --------------60
खीरा ------------40 -------------50
अनार ---------150 -------------200
अमरूद --------60 -------------100
सेब -------------60 ------------120
 

Also Read